Greater Noida: रिहायशी परियोजना के बेसमेंट के पास धंसी सड़क, बिल्डर से वसूला जाएगा जुर्माना; ट्रैफिक डायवर्ट
Noida Rains ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित निर्माणाधीन परियोजना एक्सप्रेस एस्ट्रा के बेसमेंट खोदाई का काम चल रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने शाम होने से पहले भरने का निर्देश दिया है। बिल्डर से वसूला जुर्माना जाएगा।
By Arpit TripathiEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 09 Oct 2022 02:26 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित निर्माणाधीन रिहायशी परियोजना एक्सप्रेस एस्ट्रा की खुदे हुए बेसमेंट के पास रविवार सुबह सड़क भी धंस गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह व प्रबंधक राजेश निम की टीम मौके पर पहुंच गई।
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
प्राधिकरण टीम ने मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। प्राधिकरण ने एक पोकलैन तीन जेसीबी मशीन व पांच डंफर लगाकर मिट्टी भरना शुरू करा दिया है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया बेसमेंट खुदे होने के कारण वर्षा के चलते मिट्टी धंसने की जानकारी सामने आ रही है।
Delhi NCR Rain: दिल्ली-NCR में नॉनस्टॉप बारिश ने आम जनजीवन पर लगाया ब्रेक, सड़क से लेकर घरों में भरा पानी
शाम होने से पहले पूरा हो जाएगा मिट्टी भरने का काम
प्रभारी महाप्रबंधक परियोजना सलिल यादव ने बताया कि शाम होने से पहले मिट्टी भरने का काम पूरा हो जाएगा। बिल्डर को नोटिस जारी करने के लिए वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह को निर्देश दे दिए गए हैं। मिट्टी फिलिंग और रोड रिपेयर कराने में खर्च होने वाली रकम के हिसाब से बिल्डर पर जुर्माना लगाकर वसूल किया जाएगा।
Delhi Rains: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा साल 2007 का रिकार्ड, गुलाबी ठंड ने दी राजधानी में दस्तक
चेतराम सिंह ने बताया की जुर्माना की रकम का एस्टीमेट बनाया जा रहा है। बिल्डर प्रतिनिधि को बुलाया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। उसमें यदि लापरवाही मिलती है तो बिल्डर पर और कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।