Move to Jagran APP

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट, इसी सप्ताह शुरू होगी रनवे की टेस्टिंग; पहली फ्लाइट के उड़ने की जानिए तारीख

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी हफ्ते से रनवे टेस्टिंग शुरू हो रही है। 15 नवंबर से एक महीने तक विमान उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे। 30 नवंबर को पहली बार यात्रियों को बैठाकर विमान की रनवे पर लैंडिंग होगी। डीजीसीए से फ्लाइट ट्रायल के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। एयरपोर्ट पर नेविगेशन और रडार उपकरणों की जांच हो चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Geetarjun Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट, इसी सप्ताह शुरू होगी रनवे की टेस्टिंग।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर इसी सप्ताह से रनवे टेस्टिंग (Runway Testing) शुरू करने की तैयारी है। 15 नवंबर से अगले एक माह तक नियमित रूप से एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरेंगे और लैंडिंग करेंगे। फिर 30 नवंबर को यात्रियों को बैठाकर विमान की रनवे पर लैंडिंग की जाएगी।

फिलहाल इससे पहले 25 नवंबर तक डीजीसीए (DGCA) से फ्लाइट ट्रायल के लिए अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। एयरपोर्ट पर नेविगेशन और रडार (Airport Radar) उपकरणों की जांच करा ली गई है।

एयरपोर्ट लगाए ये उपकरण

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित करा दिए गए हैं। यह उपकरण कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता बताते हैं। डीजीसीए ने उपकरणों का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) भी स्थापित कर दिए गए हैं।

कम दृश्यता में फ्लाइट की होगी लैंडिंग

इसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्तूबर तक जांच की गई थी। सीईओ ने बताया आईएलएस एक रेडियो नेविगेशन सिस्टम है, जो विशेष रूप से कम दृश्यता की स्थिति में दृष्टिकोण और लैंडिंग के दौरान पायलट को सही जानकारी देता है।

प्रतिकूल मौसम परिस्थिति में भी सुरक्षित लैंडिंग

इस प्रणाली में दो मुख्य घटक होते हैं, जिनमें लोकलाइजर और ग्लाइड पाथ एंटीना शामिल हैं। आईएलएस आवश्यक सुरक्षा प्रणाली है, जो पायलटों को कोहरे, बारिश या अन्य प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण दृश्यता काफी कम होने पर भी सुरक्षित रूप से उतरने में सक्षम बनाती है।

उड़ान के लिए लांइसेंस का होगा आवेदन

अब उड़ान के लिए जरूरी लाइसेंस का आवेदन और रनवे की टेस्टिंग 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बताया गया कि फिलहाल अगले वर्ष 17 अप्रैल से विमान की उड़ान प्रस्तावित हैं।

इससे पहले सभी लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया पूरी करनी हैं। एयरपोर्ट पर पहले दिन से 30 विमान यात्री सेवा (Noida Airport Passenger Flights) के लिए उपलब्ध होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।