सीमा हैदर के दीदार को तरसे लोग, पांच राज्यों से पाकिस्तानी महिला को देखने आए थे नोएडा; निराशा लगी हाथ
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने की जानकारी होने पर बिहार हरियाणा राजस्थान दिल्ली और पंजाब के लोग सीमा को देखने बृहस्पतिवार को रबूपुरा पहुंचे। लोग सीमा और सचिन के दरवाजे पर घंटों खड़े रहे लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला जिसके चलते वह लोग अपने घर वापस लौट गए। खास बात है कि स्थानीय लोग नहीं चाहते कि सीमा वापस पाकिस्तान जाए।
By Praveen SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 20 Jul 2023 09:50 PM (IST)
रबूपुरा, जागरण संवाददाता। समाचार पत्रों और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने की जानकारी होने पर बिहार, हरियाणा राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के लोग सीमा को देखने बृहस्पतिवार को रबूपुरा पहुंचे। इन लोगों की सीमा से मुलाकात नहीं हो पाई।
सीमा हैदर के दीदार को तरसे लोग
सभी के हाथ निराशा लगी। लोग सीमा और सचिन के दरवाजे पर घंटों खड़े रहे, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। जिसके चलते वह लोग अपने घर वापस लौट गए। हरियाणा के पलवल के रहने वाले अरविंद और गौरव ने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि पाकिस्तानी महिला सीमा रबूपुरा में रह रही है।
किसी अन्य घर में सचिन और सीमा
वहीं, दूसरी ओर सचिन और सीमा के रबूपुरा स्थित घर पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। कई लोग मीडियाकर्मियों से वापस जाने की गुहार लगा रहे थे। एटीएस की पूछताछ के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बृहस्पतिवार को भी सीमा और सचिन को किसी अन्य घर में रखा गया है। कोई उन तक नहीं पहुंच सका।स्थानीय लोग नहीं चाहते, वापस जाए सीमा
स्थानीय निवासियों में चर्चा है कि एजेंसियों की पूछताछ के बाद सीमा को क्लीन चिट मिल गई है। स्थानीय लोग नहीं चाहते कि सीमा वापस पाकिस्तान जाए। नेपाल से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा बस से आने के दौरान सीमा जिस बस में सवार होकर आई थी, उसके टिकट का भुगतान सीमा ने नहीं किया था। यह भुगतान बस में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने किया था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति कौन था।
पब्जी गेम से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी।छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।