केजीएमयू के बजाय दिल्ली एम्स जाएंगे मंकीपाक्स के नमूने
जागरण संवाददाता नोएडा मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में समय पर खर्च की बचत के लिए अब नमूने को लखनऊ स्थित ¨कग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के बजाय दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा जाएगा।
By MOHD BilalEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 08:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा : मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए अब लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बजाय दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा जाएगा। इससे जल्द रिपोर्ट मिल सकेगी। जिले में अब तक दो लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें करीब 12 हजार रुपये का खर्च आया था।
कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डा. जीके मिश्रा का कहना है कि शनिवार को एक भी व्यक्ति ने संपर्क नहीं किया है। यदि मंकीपाक्स का संदिग्ध कोई भी मरीज मिलता है तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें। इसके अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। डा. तृतीया सक्सेना का कहना है कि शनिवार को किसी भी व्यक्ति की जांच नहीं की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।