नेपाल के होटल में नाम बदलकर कई दिन साथ रहे सीमा-सचिन, कमरे से नहीं निकलते थे बाहर; हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
Sachin Seema Story पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस की टीम जांच कर रही है। उससे सोमवार और मंगलवार को नोएडा में पूछताछ हुई। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सीमा भारत आने से पहले पाकिस्तान से सऊदी गई थी उसके बाद नेपाल आई। फिर अवैध रूप से भारत आई थी। अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 20 Jul 2023 12:29 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस की टीम जांच कर रही है। उससे सोमवार और मंगलवार को नोएडा में पूछताछ हुई। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सीमा भारत आने से पहले पाकिस्तान से सऊदी गई थी, उसके बाद नेपाल आई। फिर अवैध रूप से भारत आई थी। अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है। वहीं, उसके पास से यूपी एटीस ने कई चीजें बरामद की हैं, जिनके बारे में जांच की जा रह है।
सीमा हैदर नेपाल में अपने साथी सचिन मीना (भारतीय) के साथ एक सप्ताह तक रुकी थी। वो वहां अपना नाम बदलकर रहे थे। दोनों इसी साल मार्च के महीने में एक होटल में रुके थे और किसी अलग नाम से कमरा बुक कराया। होटल के मालिक ने इस मामले में पुष्टि की है।
एक सप्ताह तक रुके थे सीमा-सचिन
काठमांडू में न्यू विनायक रोल्पा जलजला रुक्मेली गेस्ट हाउस के मालिक गणेश रोका मगर ने बताया कि दंपति अपने प्रवास के दौरान ज्यादातर समय कमरे में ही रहे। वे मार्च (2023) होटल में आए और सात-आठ दिनों तक रुके और फिर होटल से बाहर चले गए। होटल मालिक के अनुसार, जोड़े ने फर्जी नाम से होटल में रजिस्ट्रेशन कराया और पूरे समय उनके कमरे में ही रुके रहे।
ज्यादातर समय दोनों कमरे में रहते
गणेश ने बताया कि दोनों ज्यादातर समय वे कमरे में ही रहते थे। वे सुबह और शाम को होटल से बाहर जाते थे लेकिन वे बहुत कम समय में लौट आते थे क्योंकि हमारा होटल आमतौर पर 9:30-10 के बाद बंद हो जाता है और वो इस समय से लगभग दो घंटे पहले ही आ जाते थे। वे ज्यादातर बाहर से लाए गए फल खाते थे। होटल में उन्होंने सिर्फ हर बार नेपाली वेज थाली का ऑर्डर दिया था। इसके अलावा वो ज्यादा बार होटल से बाहर नहीं जाते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।