Move to Jagran APP

नेपाल के होटल में नाम बदलकर कई दिन साथ रहे सीमा-सचिन, कमरे से नहीं निकलते थे बाहर; हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Sachin Seema Story पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस की टीम जांच कर रही है। उससे सोमवार और मंगलवार को नोएडा में पूछताछ हुई। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सीमा भारत आने से पहले पाकिस्तान से सऊदी गई थी उसके बाद नेपाल आई। फिर अवैध रूप से भारत आई थी। अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 20 Jul 2023 12:29 AM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीना और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर।
नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस की टीम जांच कर रही है। उससे सोमवार और मंगलवार को नोएडा में पूछताछ हुई। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सीमा भारत आने से पहले पाकिस्तान से सऊदी गई थी, उसके बाद नेपाल आई। फिर अवैध रूप से भारत आई थी। अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है। वहीं, उसके पास से यूपी एटीस ने कई चीजें बरामद की हैं, जिनके बारे में जांच की जा रह है।

सीमा हैदर नेपाल में अपने साथी सचिन मीना (भारतीय) के साथ एक सप्ताह तक रुकी थी। वो वहां अपना नाम बदलकर रहे थे। दोनों इसी साल मार्च के महीने में एक होटल में रुके थे और किसी अलग नाम से कमरा बुक कराया। होटल के मालिक ने इस मामले में पुष्टि की है।

एक सप्ताह तक रुके थे सीमा-सचिन

काठमांडू में न्यू विनायक रोल्पा जलजला रुक्मेली गेस्ट हाउस के मालिक गणेश रोका मगर ने बताया कि दंपति अपने प्रवास के दौरान ज्यादातर समय कमरे में ही रहे। वे मार्च (2023) होटल में आए और सात-आठ दिनों तक रुके और फिर होटल से बाहर चले गए। होटल मालिक के अनुसार, जोड़े ने फर्जी नाम से होटल में रजिस्ट्रेशन कराया और पूरे समय उनके कमरे में ही रुके रहे।

ज्यादातर समय दोनों कमरे में रहते

गणेश ने बताया कि दोनों ज्यादातर समय वे कमरे में ही रहते थे। वे सुबह और शाम को होटल से बाहर जाते थे लेकिन वे बहुत कम समय में लौट आते थे क्योंकि हमारा होटल आमतौर पर 9:30-10 के बाद बंद हो जाता है और वो इस समय से लगभग दो घंटे पहले ही आ जाते थे। वे ज्यादातर बाहर से लाए गए फल खाते थे। होटल में उन्होंने सिर्फ हर बार नेपाली वेज थाली का ऑर्डर दिया था। इसके अलावा वो ज्यादा बार होटल से बाहर नहीं जाते थे।

पहले सचिन पहुंचा दूसरे दिन सीमा आई

होटल मालिक ने बताया कि सबसे पहले यहां सचिन पहुंचा था और कमरा बुक किया। उसने कहा था कि उसकी पत्नी रास्ते में है। अगले दिन सीमा भी पहुंच गई। वे लगभग एक सप्ताह तक रुके थे। होटल चेक-आउट करते समय सबसे पहले सीमा ने चेक-आउट किया और फिर सचिन अगले दिन चला गया। इस दौरान वे ही दोनों थे, बच्चे उनके साथ नहीं थे।

किसी और नाम से बुक कराया था कमरा

होटल मालिक ने खुलासा किया कि जब मैंने न्यूज देखी तो मुझे अहसास हुआ कि वे सचिन और सीमा थे। लेकिन उन्होंने होटल की एंट्री लॉगबुक में 'शिवांश' नाम से एंट्री की। उन्होंने भारतीय मुद्रा नोटों में नकद भुगतान किया था।

सचिन के साथ रहने के लिए आई थी भारत

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी।

हालांकि सीमा को बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है। हालांकि अब सीमा हैदर के मामले में खुफिया एजेंसियां, यूपी एटीएस जांच कर रही है।

एसएसबी और यूपी पुलिस से मांगी रिपोर्ट

भारतीय अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद किसने की। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस से सीमा हैदर पर रिपोर्ट मांगी है। इसने पाकिस्तान के कंराची से नोएडा पहुंचने के लिए नेपाल की यात्रा की थी। जहां से वो भारत आई थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर के बारे में सतर्क हो गईं, जो अपने भारतीय साथी के साथ शादी करने और रहने के लिए अवैध रूप से भारत में आई थी। उन्होंने एसएसबी और यूपी पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह सीमा पर पुलिस कर्मियों द्वारा सत्यापित किए बिना सीमा पार करने में कैसे कामयाब रही। हमने यूपी पुलिस से भी एक रिपोर्ट मांगी है क्योंकि वह यूपी सीमा के माध्यम से भारत में आई और कई दिनों तक अपने साथी के साथ रही।

अधिकारी ने आगे कहा कि वे टीवी में दिए गए इंटरव्यू में उनकी जर्नी के दावों की जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि पाकिस्तान से भारत आने में उनकी सहायता किसने की।

सीमा के पास से बरामद हुई ये चीजें

उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी किया, जिसमें सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किए गए। इसकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।