Move to Jagran APP

Seema Haider News: 'उसे सीमा हैदर, नहीं सीमा मीणा बुलाएं...' सीमा हैदर की नागरिकता पर वकील एपी सिंह का बयान

Seema Haider News पाकिस्तान से कथित प्यार के लिए आई सीमा हैदर अभी भी चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। आज सुबह अधिवक्ता एपी सिंह नोएडा के रबूपुरा गांव में सीमा हैदर और सचिन मीणा से मिलने पहुंचे थे जहां सुरक्षाकर्मियों ने ढाई घंटे इंतजार करने के बाद अब अधिकारियों ने अधिवक्ता को दोनों से बातचीत करने की अनुमति दे दी।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 24 Jul 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
अधिवक्ता एपी सिंह ने की सीमा और सचिन से मुलाकात।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने के बाद अधिवक्ता एपी सिंह आज सोमवार को नोएडा के रबूपुरा गांव सचिन और सीमा से मुलाकात करने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों ने लंबे इंतजार के बाद सीमा-सचिन से मिलने और बातचीत करने की अनुमति दे दी है।

सुरक्षाकर्मियों ने ढाई घंटे बाद दी मिलने की इजाजत

आज सुबह अधिवक्ता एपी सिंह नोएडा के रबूपुरा गांव में सीमा हैदर और सचिन मीणा से मिलने पहुंचे थे, जहां सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों से बात करने का हवाला देते हुए वकील को सीमा और सचिन से नहीं मिलने दिया था। पर ढाई घंटे  इंतजार करने के बाद अब अधिकारियों ने अधिवक्ता को दोनों से बातचीत करने की अनुमति दे दी।  

सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा बुलाए एपी सिंह 

मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी महिला को सीमा हैदर कहने पर एपी सिंह भड़क गए और कहा कि सीमा अब हिंदू बन चुकी है। उसने सचिन मीणा से शादी भी कर ली है। इसलिए उसे सीमा हैदर नहीं बल्कि सीमा मीणा बोला जाना चाहिए। वह पाकिस्तान से बेशक अवैध रूप से भारत में आई है, लेकिन उसका इरादा गलत नहीं है। उसे भारत का वीजा नहीं मिल रहा था।

इसलिए उसे नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आना पड़ा है। इसमें कुछ गलत नहीं है। प्यार, युद्ध और राजनीति में इतना तो चलता ही है। उन्होंने बताया कि सीमा जांच में सहयोग करते हुए हर जांच के लिए तैयार है। जैसे भारत में बाहरी देश वालों को नागरिकता मिलती आई है। वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए। इस दौरान मीडिया कर्मियों व लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले से हो रही है पूछताछ

हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी सीमा के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में बुलंदशहर के अहमदगढ़ से हिरासत में लिए गए जनसेवा केंद्र संचालक समेत तीन युवकों से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने भी सोमवार को हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की है। हिरासत में लिए गए युवक सचिन के रिश्तेदार है।

आपको बता दें कि बीते दिनों अधिवक्ता एपी सिंह ने सीमा हैदर की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन से शादी के आधार पर भारतीय नागरिकता की मांग की थी।

सीमा हैदर की चैट हुई रिकवर

वहीं, रविवार का आई जानकारी के अनुसार, सीमा के मोबाइल की चैट रिकवर हो गई है। उसमें ट्रैवल एजेंट से बात मिली है। एजेंट से ही सीमा ने पासपोर्ट बनवाए थे। सूत्रों का दावा है कि मोबाइल में कोई संदिग्ध चैट नहीं मिली है। रविवार को सीमा ने लोगों से मुलाकात की। अन्य दिनों में सीमा की सुरक्षा के लिए घर पर दो पुलिसकर्मी मौजूद रहते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।