सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए दुनिया 'MODI LAW' पर फोकस करे, ग्लोबल लीडर्स ने भारत सरकार के प्रयासों को सराहा
Semicon India 2024 सेमीकॉन इंडिया में ग्लोबल लीडर्स ने भारत सरकार के प्रयासों को सराहा है जो सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी लॉ से किसी भी इंडस्ट्री का विकास किया जा सकता है। लीडर्स ने कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्टी से बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा। भारत में सेमी कंडक्टर निर्माण व सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलना चाहिए।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित हो रहे सेमीकॉन इंडिया-2024 में सेमी कंडक्टर सेक्टर से जुड़े ग्लोबल लीडर्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां किसी भी इंडस्ट्री के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री (Semi Conductor Industry) की एक्सपोनेंशियल ग्रोथ के लिए पूरी दुनिया को मोदी लॉ पर फोकस करना होगा।
ग्लोबल लीडर्स ने कहा कि भारत में सेमी कंडक्टर निर्माण व सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलना चाहिए। यह भारत के नेतृत्व व विजन के कारण संभव हो सका है, जिसके बाद पूरी दुनिया यहां की नीतियों से प्रभावित हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया से पहले सेमीकंडक्टर अधिकारियों की गोलमेज बैठक के दौरान एक समूह तस्वीर में।
भारत का सेमी कंडक्टर मिशन
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डॉ. रणधीर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले कामर्शियल फैब का धोलेरा गुजरात व देश की पहली इंडीजीनियस ओसीइएट इंडस्ट्री का जागीरोड़ असम में आधारशिला रखी है। यह दोनों प्रोजेक्ट भारत सरकार से रिकॉर्ड समय के अंदर स्वीकृत हुए, जिसने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। यह भारत के सेमी कंडक्टर मिशन के अंतर्गत संभव हुआ।
चिप कंडक्टर के निर्माण से हजारों सेमी कंडक्टर पार्टनर्स की जरूरत होती है जो टीम की तरह काम करती है। आज भारत सरकार की पहल से ये सभी जरूरी 11 इकोसिस्टम के प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है।
सेमी कंडक्टर निर्माण मिलेगा रोजगार
टाटा ही देश में स्टील इंडस्ट्री लेकर आई थी और अब हम देश में सेमी कंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस प्रक्रिया से हम 50 हजार रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे। प्रत्येक सेमी कंडक्टर का क्षेत्र कम से कम हम 10 अन्य रोजगार के अवसरों का माध्यम बनेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।