Greater Noida: कमेंट करने पर सीनियर ने जूनियर छात्र को पीटा, एक का सिर फूटा
अमीचंद इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र को पीट दिया। पीड़ित के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मारपीट में पीड़ित छात्र का सिर फट गया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कासना में रहने वाले मनोज निरंजन ने कहा है कि उनके दो बेटे विकास व प्रकाश अमीचंद इंटर कालेज में 11वीं के छात्र है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 29 Aug 2023 02:06 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। सीनियर छात्रा ने जूनियर छात्र को पीट दिया। पीड़ित के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में पीड़ित छात्र का सिर फट गया है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कासना में रहने वाले मनोज निरंजन ने कहा है कि उनके दो बेटे विकास व प्रकाश अमीचंद इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र हैं। सोमवार दोपहर अध्यापक कुछ सीनियर छात्रों को डांट लगा रहे थे। तभी विकास ने कहा कि सीनियर छात्र कक्षा से अनुपस्थित ज्यादा रहते हैं। यह बात सीनियर छात्रों को बुरी लग गई।
इन छात्रों के बीच हुई मारपीट
सीनियर छात्र संजू, मनीष व पवन ने मिलकर विकास व प्रकाश के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित छात्र का सिर फोड़ दिया। खून बहते हुई हालत में पीड़ित छात्र कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। कासना कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि आपस में कमेंट करने को लेकर मारपीट हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।