ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से कई लोग हुए थे बीमार, दुकान को कराया गया बंद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज दुकान से मोमोज खाने पर कई लोग बीमार हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस मामले में खाद्य सूचना अधिकारी एक्शन लिया है। मामले में दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। इसके साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश का बंद करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान दुकान में साफ सफाई नहीं मिली थी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज दुकान से दूषित मोमोज खाकर दो बच्चों के बीमार होने की सूचना पर खाद्य सूचना अधिकारी विशाल गुप्ता और रेनू सिंह ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्हें दुकान में साफ सफाई व्यवस्था व अन्य मानक सही नहीं मिले, जिसके बाद दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। इसके साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश का बंद करा दिया गया है।मौके पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए पनीर और चिकन मोमोज का सैंपल जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।