Move to Jagran APP

श्रीकांत त्यागी मामला: सोसायटी में घुसकर बाहरी लोगों ने काटा बवाल, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट; आरोपित के समर्थन में लगाए नारे

Shrikant Tyagi Case ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में रविवार रात आठ बजे के करीब कुछ बाहरी लोग घुस गए और जमकर बवाल काटा। आरोप है कि श्रीकांत त्यागी के पक्ष में बाहर से आए लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों से मारपीट की ।

By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 11:15 PM (IST)
Hero Image
सोसायटी में घुसकर बाहरी लोगों ने काटा बवाल, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट; आरोपित के समर्थन में लगाए नारे
नोएडा [रवि प्रकाश सिंह रैकवार]। पिछले तीन दिन से सुर्खियों में रहने वाली ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omaxe Housing Society) में रविवार रात आठ बजे के करीब कुछ बाहरी लोग घुस गए और जमकर बवाल काटा। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के पक्ष में बाहर से आए लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों से मारपीट की और लोगों को धमकाया।

बवाल होता देख सोसायटी के लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए और बाहर से आए लोगों को घेर लिया। आरोपित फ्लैट नंबर का गलत पता बताकर अंदर पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है।

ये भी पढ़ें- Delhi-Rohtak रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की बोगियां उतरने से रेल यातायात प्रभावित, कैंसिल हुई ट्रेनों की देखें लिस्ट

पुलिस ने किया मारपीट से इन्कार

पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार से कुछ लोग मिलने आए थे। लाठी-डंडे चलने और पथराव की सूचना गलत है। घटना की जानकारी संबंधित कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- Noida Viral Video: सीएम योगी और अमित शाह ने लिया संज्ञान, महेश शर्मा बोले- 48 घंटे में जेल के अंदर होगा श्रीकांत त्यागी

श्रीकांत के पक्ष में लगाए नारे

देर रात तक सैकड़ों सोसायटी के लोग मौके पर जमा रहे। इस दौरान सोसायटी के लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। आरोप है कि आरोपितों ने श्रीकांत के पक्ष में नारेबाजी भी की। लोगों ने सुरक्षा के मुद्दे पर कमिश्नरेट पुलिस की आलोचना की और हाय-हाय पुलिस के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- Rapid Rail Trial: भारत की पहली रैपिड रेल ट्रायल में सरपट दौड़ी, अगले साल हो जाएगी शुरू; देखें तस्वीरें

लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। छह आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

ये हैं मामला

सोसायटी में शनिवार को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता, गाली-गलौज कर रहा था। जब मामला पुलिस के सामने पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, श्रीकांत अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। वीडियो वायरल होते ही लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं, सोसायटी के लोग भी पीड़िता के समर्थन में आ गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।