Noida: 8 लाख महीने की आमदनी से सिस्टम को झुकाना जानता है श्रीकांत त्यागी, ये बातें जान आप भी हो जाएंगे हैरान
Shrikant Tyagi News ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omaxe Housing Society) में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) का महिला से अभद्रता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद परत दर परत नया पर्दाफाश हो रहा है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 11:33 PM (IST)
नोएडा [रवि प्रकाश सिंह रैकवार]। ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omaxe Housing Society) में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) का महिला से अभद्रता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद परत दर परत नया पर्दाफाश हो रहा है। सूत्रों ने दावा किया है कि आठ लाख महीने की आमदनी होने से श्रीकांत त्यागी सिस्टम को झुकाना जानता है।
श्रीकांत की नोएडा के भंगेल में बड़ी मार्केट है, वहां से आठ लाख रुपये महीने का किराया आता है। किराया वसूलने के लिए प्रबंधक रखे गए है। मोटी आमदनी के चलते ही उसने लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी से वर्ष 2018 में पांच गनर ले लिए।
ये भी पढ़ें- श्रीकांत त्यागी मामला: सोसायटी में घुसकर बाहरी लोगों ने काटा बवाल, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट; आरोपित के समर्थन में लगाए नारे
रिश्वत देकर ले ली सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि एलआइयू को रिश्वत देकर गलत तरीके से रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के आधार पर गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की तरफ से सुरक्षा दे दी गई। हालांकि सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने एलआइयू रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा दी।
एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर नहीं देता था टोल बात यही नहीं समाप्त हुई। मोटी आमदनी वाला श्रीकांत गनर का रौब दिखाकर जीटी रोड और यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर बने टोल प्लाजा से फ्री में गाड़ियों का काफिला लेकर निकलता था। लखनऊ में बैठे दो अधिकारियों की जुगलबंदी के चलते ही श्रीकांत त्यागी का रसूख बढ़ता गया और उसका हौसला इतना बढ़ गया कि वह आधी आबादी को वीडियो में गाली तक देने लगा।
नेताओं से संपर्क बनाकर बनाई पैठ श्रीकांत ने सिर्फ नोएडा या गाजियाबाद में पैर नहीं जमाए, बल्कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में वह मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी रहा। उसने स्वामी प्रसाद के बेटे के साथ मिलकर सोनभद्र में खनन का कारोबार भी किया।सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीकांत त्यागी कोर्ट की शरण में पहुंच गया है। वह अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है।
पत्नी ने 15 मिनट तक नहीं खोला दरवाजा रविवार दोपहर पुलिस की टीम श्रीकांत के घर पहुंची। उसकी पत्नी घर में मौजूद थी। पुलिस ने अपना परिचय देते हुए, पत्नी से दरवाजा खोलने को कहा। करीब 15 मिनट तक पुलिसकर्मी श्रीकांत के घर का दरवाजा खटखटाते रहे। 15 मिनट बाद दरवाजा खोला गया।श्रीकांत की पत्नी, चालक और प्रबंधक सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पत्नी को घर वापस भेज दिया गया, लेकिन घर पर तीन महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हिरासत में लिए गए तीन अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। श्रीकांत का परिवार घर में कैद है। पत्नी को घर में पुलिस ने नजरबंद किया हुआ है।
ऐसे बढ़ता गया कद श्रीकांत के करीबियों ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले उसने प्रापर्टी डीलिंग शुरू की। इसके बाद वह जमीनों पर अवैध कब्जे करने और कराने लगा। मोटी रकम हाथ में आते ही उसने राजनीति में आने की सोची और बुलंदशहर से विधायक रहे गुड्डू पंडित से नजदीकी बढ़ाई।वह स्वामी प्रसाद मौर्य के करीब हो गया और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं से मिलने जुलने लगा। राज्य में जिसकी भी सरकार रही, श्रीकांत खुद को उस पार्टी का करीबी बताकर लोगों पर धौंस जमाने लगा।
श्रीकांत जब भंगेल में रहता था तो उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग, बूम बैरियर, पुलिस पिकेट और मेटल डिटेक्टर लगे थे। त्यागी के घर पर स्निफर डाग भी थे। सुरक्षा के लिहाज से वह हमेशा बाउंसरों व गनर से घिरा रहता था। मोदीनगर से उसने विधानसभा चुनाव लड़ने की जमीन तैयार की, लेकिन टिकट नहीं मिला।अग्रिम जमानत की जुगत में लगा हुआ है श्रीकांत के एक करीबी का कहना है कि उसके कई अधिवक्ताओं से अच्छे संबंध हैं। ऐसे में वह कानूनी दांवपेच पर काम कर रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि सोमवार को उसके अधिवक्ता की तरफ से न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।