फेसबुक पर पिता को देख तड़प उठा बेटा, फिर ऐसे हुई मुलाकात, भाई को राखी बांध रो पड़ी बहन; 16 साल पहले बिछड़ा था युवक
Noida News करीब 16 साल पहले एक युवक अपने परिवार से बिछड़ गया था। अब फेसबुक के जरिए लाडला बेटा अपने परिवार में पहुंच गया। इतने लंबे समय बाद बेटे को देख परिजनों की आंखें भर आई। वहीं इकलौती बहन ने रक्षाबंधन पर भाई के हाथ में राखी बांधी। बेटे के मिल जाने से परिवार में खुशी का माहौल है। पढ़िए आखिर युवक कैसे बिछड़ गया था।
संवाद सहयोगी, दादरी। नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र स्थित सैथली गांव के सेना से सेवानिवृत्त अमरपाल सिंह का लापता बेटा 16 साल बाद फेसबुक के माध्यम से मिल गया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है।
अमरपाल सिंह के परिवार में दो बेटे गौरव, सौरव व एक बेटी अंजली है। ग्रामीणों ने बताया कि सर्विस के दौरान अमरपाल की पोस्टिंग देहरादून में थी। उसी दौरान 16 साल पहले आठ साल का गौरव देहरादून से गुम हो गया था।
इसके बाद परिवार के लोगों ने काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। रिटायर होने के बाद देहरादून से सैथली गांव आकर परिवार के साथ रहने लगे।
दिल्ली में एक परिवार के साथ रहने लगा था
उधर, गौरव परिवार से बिछड़ने के बाद बस में बैठकर दिल्ली आ गया, जहां बस अड्डों व मंडियों में समय काटने लगा। अचानक उसे दिल्ली में एक भला परिवार मिल गया, जिसके बच्चे नहीं थे। गौरव उनके साथ रहने लगा। समय बीतता गया पर गौरव अपने माता-पिता को नहीं भूला। इसी बीच दिल्ली के परिवार ने उसे परचून की दुकान खोलवा दी, लेकिन गौरव अपने पिता का नाम फेसबुक पर डालकर सर्च करता रहा।
यह भी पढ़ें- Delhi AIIMS में क्रिटिकल केयर और संक्रामक रोग केंद्र के बनने में देरी, मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ी चिंता
फेसबुक के जरिए परिवार से मिला युवक
वहीं, एक दिन अचानक उसे फेसबुक पर पिता की तस्वीर मिली, जिसे पहचान कर उसने माता-पिता से संपर्क किया। दिल्ली के परिवार ने उसके माता-पिता से संपर्क किया तो वह मिलने के लिए बताए गए पते पर दिल्ली पहुंच गए। गौरव ने माता-पिता को पहचान लिया। रक्षाबंधन के दिन गौरव घर वापस आया। बहन ने भाई की कलाई पर 16 साल बाद राखी बांधी। परिवार में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के बाद के. कविता को SC से राहत, दिल्ली शराब घोटाले में इन शर्तों पर मिली जमानत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।