Elvish Yadav Case: सांप के जहर की तस्करी में एल्विश यादव को लेकर सपेरों से पूछताछ, पुलिस को 54 घंटों की मिली रिमांड
नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जेल में बंद सपेरों से पूछताछ की। पुलिस ने रेव पार्टी और सांप के जहर की तस्करी में एल्विश यादव की भूमिका को लेकर सवाल पूछे। वहीं जब इसकी जानकारी सपेरों के परिजनों को हुई तो वे थाने के बाहर जुटने लगे। उनका कहना है कि एनजीओ के द्वारा उनके लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है।
By MOHD BilalEdited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 10 Nov 2023 08:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद सपेरों समेत पांच आरोपितों को रिमांड पर लेकर रेव पार्टियों में शामिल होने और सर्प विष की तस्करी के मामले में शुक्रवार को पूछताछ की। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के लिए 54 घंटे की रिमांड मिली है।
संभावना थी कि रिमांड के पहले दिन पुलिस आरोपियों को सेक्टर-20 कोतवाली लेकर पहुंचेगी। इस कारण मीडिया के साथ सपेरों के परिजन सुबह आठ बजे से ही कोतवाली के बाहर जमा होने लगे थे। सपेरों की ओर से छह से अधिक वकील भी कोतवाली के बाहर नजर आए। इनमें तीन वकील हरियाणा के थे।
सपेरों के परिजन का कहना है कि सपेरों को एनजीओ के लोगों द्वारा जबरन फंसाया जा रहा है। पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस कारण सुबह से शाम तक सेक्टर-20 कोतवाली, सेक्टर-18 स्थित पुलिस चौकी, सेक्टर-126 कोतवास, सेक्टर-6 स्थित डीसीपी नोएडा और एसीपी कार्यालय के बाहर हलचल रही। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोतवाली में पुलिस सपेरों को लेकर नहीं पहुंची।
ये भी पढ़ेंः World Trade Fair: दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा व्यापार मेले का टिकट, ये हैं स्टेशनों के नाम
संभावना जताई गई कि पुलिस ने सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दफ्तर में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को रंगे को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है।
राहुल और सपेरों से पुलिस ने किए ये सवाल:
- रेव पार्टी, सांप का नशा, सांप तस्कर एल्विश का कनेक्शन?
- एल्विश और फाजलपुरिया को कैसे जानते हैं?
- एल्विश और फाजलपुरिया से पहली बार कब और कहां संपर्क हुआ ?
- एल्विश से कब-कब और किन बातों को लेकर बातचीत हुई ?
- एल्विश जिन वीडियो में सांप को गले में डाले दिख रहा है, वह सांप कौन लाया था? वीडियो कहां शूट किए हैं?
- क्या सांप को लेकर इससे पहले भी वीडियो शूट कराए हैं, सांप कहां से लाए जाते हैं ?
- पार्टी में विदेशी लड़कियां कहां से आती थीं? जिस वीडियो में गायक फाजिलपुरिया और एल्विश दिखाई दे रहा है, वह कहां शूट किया गया है?
- दिल्ली, राजस्थान और नोएडा के फार्म हाउसों में हुई पार्टी में क्या रोल है?
- पार्टी में सिर्फ बुलाने पर गए या फिर आयोजक के तौर पर गए?
- रेव पार्टियों और सांपों के विष की तस्करी से क्या संबंध है?
क्या है मामला
पीपुल्स फॉर एनिमल के गौरव गुप्ता ने एल्विश समेत छह लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली सेक्टर-49 में दो नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें एल्विश को छोड़कर पांच आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। इसमें बताया गया था कि जेल गए राहुल यादव का नंबर संस्था के मुखबिर को एल्विश यादव ने ही दिया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से नौ सांप और 20 एमएल स्नेक वेनम बरामद हुआ था। मुकदमा दर्ज किए जाने के तीन दिन बाद ही सेक्टर-49 कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया था। वहीं केस को सेक्टर-20 कोतवाली में ट्रांसफर किया गया है। बीते दिन पुलिस ने मामले में एल्विश की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए देर रात नोएडा बुलाया था। वहीं बताया जा रहा है कि वर्तमान में एल्विश गुरुग्राम के नामी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।