Snake Venom Case: पीएफए के एक्टिविस्ट भाइयों को एल्विश यादव से जान का खतरा, नोएडा पुलिस को दी लिखित शिकायत
दोनों भाइयों ने यह भी आशंका जताई है कि वह सड़क हादसे में उन्हें मरवा सकते हैं या किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं। दोनों भाइयों ने इसके मजबूत साक्ष्य अपने पास होने का दावा किया है। एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस की जांच कर रही ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों नोटिस देकर गौरव गुप्ता को 13 मई को लखनऊ बुलाया था।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सर्पविष तस्करी केस के वादी गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने यूट्यूबर एल्विश यादव से जान का खतरा जताया है। आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा उनके घर की रेकी कराई जा रही है। गाड़ियों का पीछा किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को दी लिखित शिकायत
दोनों भाइयों ने यह भी आशंका जताई है कि वह सड़क हादसे में उन्हें मरवा सकते हैं या किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं। दोनों भाइयों ने इसके मजबूत साक्ष्य अपने पास होने का दावा किया है। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से लिखित शिकायत दी है।
ये भी पढ़ें-
Elvish Yadav की बढ़ेगी परेशानी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जल्द सवाल-जवाब करेगी ED; महंगी गाड़ियों को लेकर भी होगी पूछताछएल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, शिकायतकर्ता को ED ने सबूत के साथ लखनऊ बुलाया; 14 मई को होना है पेश
सौरभ गुप्ता ने बताया कि आज वह दिल्ली में ईडी मुख्यालय में अपने बयान दर्ज कराने और साक्ष्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इसके बाद नोएडा पुलिस के अधिकारियों को साक्ष्य सौंपेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।