Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ग्रेटर नोएडा में सौर ऊर्जा क्रांति! बिजली बिलों में होगी कटौती, उत्पादन क्षमता बढ़कर होगी 11 मेगावाट

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नोएडा में 11 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। वर्तमान में 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है और जल्द ही यह बढ़कर 9 मेगावाट हो जाएगा। इस पहल से न केवल बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी बल्कि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में भी कटौती होगी। जानिए इस योजना के बारे में विस्तार से।

By Arvind Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 12 Sep 2024 08:36 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लगे सौर पैनल ने दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर दिया।

अरविंद मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। बिजली की खपत करने वाले आवासीय भवन अब इसके उत्पादन का केंद्र भी बनने लगे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लगे सौर पैनल ने दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। जल्द ही यह क्षमता बढ़कर 11 मेगावाट हो जाएगी। लोगों के बिजली बिलों में कटौती के साथ ही बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी।

बिजली की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस गर्मी बिजली की अधिकतम मांग 775 मेगावाट के स्तर तक पहुंच चुकी हैं। बिजली की मांग बढ़ने के साथ उपलब्धता बढ़ाने की चुनौती भी बड़ी है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए घर-घर को बिजली उत्पादन का केंद्र बनाने के प्रयास हो रहे हैं। सौर पैनल के जरिये उत्पादित बिजली से न सिर्फ घर रोशन होंगे, बल्कि जरूरत के अतिरिक्त बिजली दूसरी जगह भी उपयोग होगी। ग्रेटर नोएडा में 1.70 लाख उपभोक्ता हैं।

योजना में हुए 15492 आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेटर नोएडा में अभी तक 15492 आवेदन हो चुके हैं। इसमें 3437 लोगों को अनुमति मिल चुकी है। इसमें 357 जगह पर नेट मीटरिंग के साथ सौर पैनल लगा दिए गए हैं। इनकी कुल उत्पादन क्षमता 2104 किलोवाट है।

266 लोगों को 2.83 करोड़ की सब्सिडी

योजना के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। ग्रेटर नोएडा में 266 लोगों को अब तक 2.83 करोड़ की सब्सिडी मिल चुकी है। इसमें 2.2 करोड़ केंद्र व 81 लाख राज्य सरकार से मिली है।

11 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा उत्पादन

ग्रेटर नोएडा में सौर ऊर्जा से कुल 11 मेगावाट बिजली उत्पादन का अनुमान है। इसमें से दो मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है। जल्द ही नौ मेगावाट और बिजली सौर ऊर्जा से उत्पादित होने लगेगी।

उपभोक्ताओं के बिजली बिल में होगी कटौती

सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली का उपयोग उपभोक्ता खुद करते हैं। उनकी जरूरत से अतिरिक्त बिजली ग्रिड के जरिये दूसरे उपभोक्ताओं के काम आती है। इससे साैर पैनल लगाने वाले उपभोक्ता के बिजली बिल में कम हो जाता है। उत्पादित अतिरिक्त यूनिट बिजली को अगले माह की खपत में शामिल कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेटर नोएडा में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। 15 हजार से अधिक आवेदन हुए है। करीब साढ़े तीन हजार को स्वीकृति मिल चुकी है। इससे करीब नौ मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। - मनोज झा, प्रवक्ता एनपीसीएल

यह भी पढ़ें- Noida Clean Air Survey: नोएडा ने लगाई ऊंची छलांग, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में स्थापित किया नया कीर्तिमान

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर