Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट का नोएडा में भी है फ्लैट, गोवा पुलिस पहुंची; किराएदारों से की पूछताछ
Sonali Phogat भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का नोएडा में फ्लैट होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को गोवा पुलिस नोएडा पहुंच गई। स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद गोवा पुलिस सोनाली के सेक्टर-52 के डी ब्लाक स्थित अरावली अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंची और किरायेदारों से पूछताछ की।
By GeetarjunEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 09:56 PM (IST)
नोएडा [रवि प्रकाश सिंह रैकवार]। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का नोएडा में फ्लैट होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को गोवा पुलिस नोएडा पहुंच गई। स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद गोवा पुलिस सोनाली के सेक्टर-52 के डी ब्लाक स्थित अरावली अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंची और किरायेदारों से पूछताछ की।
फ्लैट संख्या-122ए में वर्तमान में रह रहे दो लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। वर्तमान में फ्लैट पर एक महिला चिकित्सक और दिल्ली का एक युवक रहता था। दोनों लोग सोनाली को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे। महिला चिकित्सक 20 हजार जबकि दूसरा युवक दस हजार रुपये किराया देता था।
सोनाली के अकाउंट में ही ट्रांसफर होता था किराया
किराये का पैसा सोनाली के ही अकाउंट में ट्रांसफर होने की बात कही जा रही है। गोवा पुलिस के साथ मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि टीम करीब सात बजे नोएडा पहुंची और इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के साथ गोवा पुलिस फ्लैट पर पहुंची और करीब एक घंटे तक किरायेदारों सहित आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की।
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Death Case: गुरुग्राम वाले फ्लैट से सोनाली फोगाट का क्या है संबंध? गोवा पुलिस को मिला रेंट एग्रीमेंट
सोसायटी में किराये पर भी रही थीं सोनाली जांच में सामने आया है कि 2013 से 2015 के बीच सोनाली अरावली अपार्टमेंट में ही किराये पर रही हैं। बाद में उत्तराखंड के एक सीरियल में उन्हें काम मिल गया और उन्होंने उसके बाद यहां फ्लैट खरीद लिया। इस फ्लैट में भी सोनाली कुछ दिन रही हैं। गोवा से आई पुलिस टीम में एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे। गिझौड़ चौकी पर भी गोवा टीम के पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
गुड़गांव से मिल थी फ्लैट की जानकारी इससे पहले गोवा पुलिस इसी मामले को लेकर गुरुग्राम पहुंची थी। वहीं से जानकारी मिली थी कि सोनाली फोगाट का नोएडा में एक फ्लैट है। गुरुग्राम में सोनाली के नाम पर कोई फ्लैट नहीं मिला। वह वहां ग्रींस नामक सोसायटी में किराये पर अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ रहती थीं।पिछले कई दिनों से सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच गोवा पुलिस कर रही है।
नोएडा पहुंचने के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के आसपास रहने वाले करीब नौ लोगों से पूछताछ की। रेंट एग्रीमेंट सहित अन्य जानकारी टीमें एकत्र कर रही हैं। फ्लैट पर गोवा पुलिस के पहुंचने की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई।ये भी पढ़ें- 'कर्तव्य पथ' के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ, मोदी सरकार जल्द ले सकती है फैसला
तीन साल पहले किराये पर दिया था फ्लैट सोनाली ने करीब तीन साल पहले फ्लैट किराये पर दिया था। किरायेदारों से गोवा पुलिस ने पूछा कि सोनाली अंतिम बार फ्लैट पर कब आई थीं। दोनों किरायेदारों सहित अन्य लोगों के बयान लिखित दर्ज किए गए। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस दौरान गोवा पुलिस ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से भी सोनाली की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की। कई अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ हुई। 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में सोनाली फोगाट के स्वजन ने उसके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। आरोप है कि ड्रग्स की ओवरडोज देने से सोनाली की मौत हुई थी। अब गोवा पुलिस सोनाली की देशभर में विभिन्न जगहों की संपत्ति को लेकर जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।