Move to Jagran APP

Noida Filmcity: फिल्म सिटी और एयरपोर्ट के पास बनेगा स्टेडियम और ओपन एयर थियेटर, इसके साथ मिलेंगी ये भी सुविधाएं

यीडा क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी का कंसेशन एग्रीमेंट इस माह 27 जून को होगा। यमुना प्राधिकरण नोएडा फिल्मसिटी के पास स्टेडियम गोल्फ कोर्स आदि विकसित करेगा। इसके अलावा यहां पर एम्यूजमेंट पार्क ओपन एयर थियेटर ओपन स्टेडियम भी होंगे। प्राधिकरण में 5148 हेक्टेयर जमीन रिक्रिएशनल श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड बैठक के अन्य फैसले भी हुए हैं।

By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Published: Wed, 26 Jun 2024 11:10 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:10 PM (IST)
Noida Filmcity Update: फिल्म सिटी और एयरपोर्ट के पास बनेगा स्टेडियम व ओपन एयर थियेटर। फाइल फोटो

 जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण रिक्रिएशनल श्रेणी के लिए आरक्षित सेक्टर 22 एफ व सेक्टर 23 डी में स्टेडियम, गोल्फ कोर्स आदि विकसित करेगा। प्राधिकरण ने अभी तक इस श्रेणी में कोई योजना नहीं निकाली है। फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल स्टेडियम के पास स्थित दोनों सेक्टर में ढांचा विकसित करने के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

 दोनों सेक्टर रिक्रिएशनल श्रेणी के हैं-अरुणवीर सिंह

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दोनों सेक्टर रिक्रिएशनल श्रेणी के हैं। इसमें ओलिंपिक विलेज व ओलिंपिक स्टेडियम आदि के लिए आरक्षित किया गया है। इसमें स्टेडियम, गोल्फ कोर्स, एम्यूजमेंट पार्क, ओपन एयर थियेटर, ओपन स्टेडियम जैसी गतिविधियों के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

एजेंसी को सुझाव देने होगा कि कौन-कौन सी सुविधाएं विकसित की जाएगी। इन्हें विकसित करने के लिए वित्तीय माडल पर भी सुझाव देना होगा। प्राधिकरण में 5148 हेक्टेयर जमीन रिक्रिएशनल श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। शुरुआत में 2700 हेक्टेयर में ढांचे को विकसित किया जाएगा।

अतिक्रमण से निपटने के लिए जमीन होगी अधिगृहीत

यमुना प्राधिकरण ने टप्पल नगर पंचायत का अस्तित्व समाप्त होने के बाद अधिसूचित जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए उसके अधिग्रहण का फैसला किया है। टप्पल में प्राधिकरण की कुल 2627 हे. जमीन है। इसमें से प्राधिकरण मल्टी माडल लाजिस्टिक हब के लिए पहले ही 736 हे. जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज चुका है। शेष 1861 हे. जमीन के अधिग्रहण के लिए बोर्ड ने अनुमति दी है। अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।

बोर्ड बैठक के अन्य फैसले

फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज का निर्माण होगा। फिल्म सिटी व आवासीय सेक्टर 18, 20 व फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

यीडा क्षेत्र में इंडिया एक्सपोमार्ट की ओर से 200 एकड़ में हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए व्यावहारिकता एवं वित्तीय माडल का अध्ययन कराया जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के नजदीक दो सौ एकड़ में इंडिया एक्सपो मार्ट ने एग्जिबिशन, कन्वेशन व बिजनेस फैसेलिटी सेंटर का प्रस्ताव दिया है। यीडा बोर्ड ने इस पर सैद्धांतिक सहमति की है।

40 गांव की 17200 हे. जमीन प्राधिकरण आने वाले समय में विकसित करेगा। आबादी विवाद रोकने के लिए पहले सर्वे कराकर अर्जन प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। गांव की पेरिफेरल बाउंड्री बनाई जाएगी।

मिल्क व वेजिटेबल बूथ के लिए दो सौ वर्गमीटर के बजाए सौ वर्गमीटर के भूखंड आवंटित होंगे। इसके लिए दोबारा योजना निकाली जाएगी। मदर डेरी व पराग डेरी की मांग पर यह निर्णय हुआ है।

प्राधिकरण ने रोल ओवर पालिसी में बदलाव किया है। अब कम से कम दो निविदा आने पर ही आवंटन किया जाएगा। अभी तक तीन मौके मिलने पर भी एक निविदा मिलने पर आवंटन किया जा रहा था।

नोएडा एयरपोर्ट के पूर्व व उत्तर दिशा में 30 मीटर चौड़ी सड़क, वीआइपी एक्सेस व ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण एनएचएआइ को देने पर बोर्ड की स्वीकृति।

मिश्रित व डाटा सेंटर भूखंड योजना में मिले आवेदन पर आवंटन का फैसला लेने के लिए शासन से अनुमोदन लेने के बोर्ड के निर्देश निर्धारित अवधि में आवंटन राशि का भुगतान न करने पर 46 आवंटियों का आवंटन निरस्त।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.