नोएडावालों के लिए खुशखबरी, प्रदेश का पहला EMC यीडा क्षेत्र में होगा विकसित; योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर यानि ईएमसी विकसित होगा। ईएमसी में कॉमन फैसेलिटी सेंटर और अन्य ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार से 140 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। बता दें इसके बन जाने के बाद पंखे एसी कूलर स्विच गेयर आदि का निर्माण होगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) विकसित होगा। प्रदेश सरकार ने ईएमसी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, ताकि ईएमसी में स्थापित होने वाली इकाईयों को केंद्र सरकार की नीति का लाभ मिल सके। हैवेल्स इंडिया ईएमसी की मुख्य इकाई होगी। उसे दो सौ एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।
प्राधिकरण के सेक्टर 10 में दो सौ एकड़ जमीन आरक्षित
केंद्र सरकार की ईएमसी 2 नीति लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र को चुना गया है। प्राधिकरण के सेक्टर 10 में इसके लिए दो सौ एकड़ जमीन भी आरक्षित कर दी गई है।
हैवेल्स इंडिया के साथ ईएमसी विकसित करने पर सहमति भी बन चुकी है। हैवेल्स इंडिया पचास एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने के लिए इकाई स्थापित करेगी। इसमें पंखे, एसी, कूलर, स्विच गेयर आदि का उत्पादन होगा।
कंपनी पहले चरण में आठ सौ करोड़ का करेगी निवेश
कंपनी पहले चरण में आठ सौ करोड़ का निवेश करेगी। ईएमसी के लिए हैवेल्स अन्य कंपनियों के साथ मिलकर स्पेशल परपज व्हीकल बनाएगी। इन कंपनियों को हैवेल्स ही भूखंड विकसित कर उनका आवंटन करेगी।
यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (Electronics Manufacturing Cluster) यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के साथ रोजगार की मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
ईएमसी में कॉमन फैसेलिटी सेंटर व अन्य ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार से 140 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। ईएमसी में कम से कम छह इकाईयों की स्थापना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।