Noida News: जिला अस्पताल में टॉयलेट की सिंक तोड़कर टोटी चोरी, सुरक्षा पर खर्च को लेकर उठे सवाल
500 करोड़ की लागत से बने अस्पताल में आए दिन चोरी हो रही है। इससे सुरक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि अस्पताल में दो शिफ्ट में 40 से अधिक गार्ड लगाकर सुरक्षा का दावा किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि सीएमओ कार्यालय में जब चोर घटना को अंजाम दे रहे थे तो वहां एक भी गार्ड मौजूद नहीं था।
By MOHD BilalEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 05 Nov 2023 11:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर के आठवें तल पर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। चोर शनिवार देर रात कार्यालय के महिला और पुरुष शौचालय के छह सिंक तोड़कर कीमती टोटी कर ले गए।
कार्यालय बंद होने के कारण सिंक से बहता हुआ पानी परिसर में फैल गया। जो बाद में लिफ्ट से होता हुआ भूतल पर पहुंचा। गार्डों को लिफ्ट के पास पानी होने की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में गार्ड आठवें तल पर पहुंचे। यहां देखा तो सिंक तोड़कर टोटी चोरी होने की जानकारी हुई।
हैरानी की बात यह है कि सीएमओ कार्यालय में जब चोर घटना को अंजाम दे रहे थे तो वहां एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। इससे सिंक तोड़ने की आवाज छठवें तल पर तैनात गार्डों को भी नहीं हुई।
अस्पताल में आए दिन हो रही है चोरी
वहीं प्रबंधन की ओर से अब सीसीटीवी में लगे कैमरे के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 500 करोड़ की लागत से बने अस्पताल में आए दिन चोरी हो रही है। इससे सुरक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि अस्पताल में दो शिफ्ट में 40 से अधिक गार्ड लगाकर सुरक्षा का दावा किया जाता है।इनके वेतन पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च होते हैं। बावजूद चोरी होने अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। पूरे परिसर में पानी फैल गया है। वहीं किसी तरह पानी सप्लाई को बंद कर टूटी सिंक को किनारे कराया गया है। अस्पताल के शौचालय में जैगुआर की महंगी टोटी लगाई है।Also Read-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।