नोएडा प्राधिकरण में फर्जी FDR लगाकर ठेका लेने वालों की अब खैर नहीं, RBI के पोर्टल से जुड़ेगा अथॉरिटी का पोर्टल
नोएडा प्राधिकरण में अब इंजीनियरिंग विंग से ठेका हासिल करने में बैंक की फर्जी एफडीआर लगाई तो कार्रवाई से ठेकेदारों को गुजरना पड़ेगा क्योंकि नोएडा प्राधिकरण इस प्रक्रिया पर अंकुश लगाने जा रहा है। प्राधिकरण को वित्त विभाग का पोर्टल आरबीआई के बैंकिंग पोर्टल से जोड़ा जाएगा जिससे एफडीआर लगाने वालों की तत्काल जांच की जा सकेगी।
By Kundan TiwariEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:50 AM (IST)
कुंदन तिवारी, नोएडा। जागरण एक्सक्लूसिव नोएडा प्राधिकरण में अब इंजीनियरिंग विंग से ठेका हासिल करने में बैंक की फर्जी एफडीआर लगाई तो कार्रवाई से ठेकेदारों को गुजरना पड़ेगा, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण इस प्रक्रिया पर अंकुश लगाने जा रहा है।
तत्काल हो सकेगी जांच
नोएडा प्राधिकरण को वित्त विभाग का पोर्टल आरबीआई के बैंकिंग पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जिससे एफडीआर लगाने वालों की तत्काल जांच की जा सकेगी। यह पोर्टल देश में किसी भी बैंक का एफडीआर लगाने पर उसका सत्यापन कर तत्काल अधिकारियों को उपलब्ध करा देगा।
यह भी पढ़ें: Noida: जबरन फ्लैट में घुसकर लॉ की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की आरोपी ने की मारपीट
पुरानी गड़बड़ी के चलते लिया निर्णय
यह निर्णय विगत वर्षो में देखा गया है कि ठेका हासिल करने के बाद ठेकेदार बैंक से सांठगांठ कर फर्जी एफडीआर उपलब्ध करा देता था, ऐसे में काम पूरा नहीं करने या गड़बड़ी पर कार्रवाई में दिक्कत आती थी। कई बार बैंक से सत्यापन पर पुष्टि होने पर टेंडर निरस्त भी किया गया है।
यह भी पढ़ें: दो साल से बकाए के लिए गुहार लगाते हारा नोएडा प्राधिकरण, अब बिल्डरों को देगा राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।