Move to Jagran APP

Noida: सेक्टर-12 के स्कूल में समर कैंप का हुआ आयोजन, बच्चों ने स्कूल में सीखे कई गुण

नोएडा की भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने 24 और 25 जून को समर कैंप का आयोजन किया। दो दिवसीय आयोजन सेक्टर-12 के भाऊराव देवरस विद्या मंदिर में किया गया था जहां 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। कैंप में मेहंदी लगाना सिलाई करना खाना बनाना योगा एवं बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने इस समर कैंप का बहुत आनन्द लिया।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 26 Jun 2024 07:20 PM (IST)
Hero Image
भाऊराव देवरस विद्या मंदिर में समर कैंप का हुआ आयोजन।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा की भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने 24 और 25 जून को समर कैंप का आयोजन किया। दो दिवसीय आयोजन सेक्टर-12 के भाऊराव देवरस विद्या मंदिर में किया गया था, जहां 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।

कैंप में मेहंदी लगाना, सिलाई करना, खाना बनाना, योगा एवं बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने इस समर कैंप का बहुत आनन्द लिया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश बाबू गुप्ता (राष्ट्रीय वित्त मंत्री), सुमन गुप्ता (सदस्य राष्ट्रीय प्रकल्प-समूहगान प्रतियोगिता) उपस्थित रहे।

शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम की संयोजक सपना बंसल, सुमित्रा शाह एवं शाखा की समस्त नारी शक्ति ने सेवा भाव से लगकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, महिला संयोजिका स्मृति गुप्ता, महेन्द्र शाह, मुकुल बाजपेयी, राम चन्द्र बजाज, राजेश खंडेलवाल, अंशु अग्रवाल, श्रीमती सुजाता शर्मा, शालू गोयल, मीरा बजाज, शालिनी शर्मा इत्यादि शहर के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।