Supertech Twin Towers: सुपरटेक ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण पर बंद रहेंगे 9 मार्ग, एडवायजरी को लेकर संशय में सोसायटी के लोग
Supertech Twin Towers Demolition सुपरटेक ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण की तैयारी जारी है। 28 अगस्त को सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में हाउसिंग भूखंड पर बने अवैध टावर एपेक्स और सियान को ध्वस्त किया जाना है। इन टावरों के पिलर्स में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 05:48 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण की तैयारी जारी है। 28 अगस्त को सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में हाउसिंग भूखंड पर बने अवैध टावर एपेक्स और सियान को ध्वस्त किया जाना है। इन टावरों के पिलर्स में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है।
सुपरटेक टावरों के ध्वस्तीकरण वाले दिन आसपास के नौ स्थानों पर मार्गों को बंद किया जाएगा। मुख्य सड़कों से लेकर अंदरूनी सड़क पर भी वाहनों और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, सिर्फ दो घंटे में पहुंचेंगे देहरादून; मोदी सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा
पुलिस की सुरक्षा में रहेगा इलाका
ध्वस्तीकरण के दौरान सुपरटेक के दोनों टावर और आसपास का क्षेत्र पुलिस की सुरक्षा में रहेगा। टावर के आसपास से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी बंद किया जाएगा।
एडवाइजरी को लेकर संशय में निवासी नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में निवासियों को सीबीआरआइ की एडवाइजरी के बाद निवासियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि एडवाइजरी में कई चीजें स्पष्ट नहीं है। इसके कारण लोग परेशान हैं। एडवाइजरी में एहतियात और टावर ध्वस्तीकरण निर्धारित तिथि होने पर भी लोग संशय व्यक्त कर रहे।
ब्लाइस्ट के दौरान क्या-क्या होगा?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा।
- इस दौरान उस इलाके में कोई भी शख्स मौजूद नहीं रहेगा। साथ ही कोई पशु या जानवर भी हटा दिया जाएगा।
- मदद के लिए आरडब्ल्यूए को पत्र लिखकर इस काम में मदद के लिए कहा गया है।
- सोसाइटी में सभी तरह के वाहनों को हटा दिया जाएगा।
- वाहनों को ट्विन टावर से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़ा किया जाएगा।
- डीजल से चलने वाले फायर हाइड्रेंट पंप को आपातकाल के लिए चालू रखा जाएगा।
- सुपरटेक ने नोएडा प्राधिकरण से कहा है कि ब्लास्ट के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद हों।
- जैसे- फायर डिपार्टमेंट, मेडिकल, हाउस कीपिंग स्टाफ और एनडीआरएफ की टीम।