Rapid Train: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड ट्रेन, जानिए इस कॉरिडोर पर कौन-कौन से होंगे 12 स्टेशन
रैपिड रेल के 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो का भी संचालन हो सकेगा। परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और ईकोटेक पांच तक 37.15 किमी लंबा कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू हो गया है। मार्च का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। सर्वे में मिट्टी की जांच, रूट पर स्टेशन का डिजायन, ट्रैक के एलाइनमेंट का चिह्नांकन किया जा रहा है।
नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड
नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल कनेक्टिविटी के लिए यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से व्यावहारिकता रिपाेर्ट तैयार कराई थी। इसके तहत गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूजरपुर-कासना रोड होकर रैपिड रेल नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगी।
मुख्यमंत्री से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। यह मार्च तक तैयार हो जाएगी। इससे पहले रूट पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। रैपिड रेल के 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो का भी संचालन हो सकेगा।
दो चरण में होगा कॉरिडोर का निर्माण
परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और ईकोटेक पांच तक 37.15 किमी लंबा कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरा चरण में नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किमी का कॉरिडोर 2041 तक पूरा होगा।
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। मिट्टी की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों के साथ ही बैठक हो चुकी है। अगले माह फिर से बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी।
रूट के क्षेत्र में हो रही मिट्टी की जांच
रैपिड रेल कॉरिडोर जहां से होकर गुजरेगा, उस क्षेत्र में मिट्टी की जांच की जा रही है। इसी आधार पर स्टेशन के लेआउट तय किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैक का निर्धारण किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारी फरवरी में परियोजना को लेकर प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसमें प्राधिकरण के अधिकारी भी अपने सुझाव देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।