Move to Jagran APP

Rapid Train: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड ट्रेन, जानिए इस कॉरिडोर पर कौन-कौन से होंगे 12 स्टेशन

रैपिड रेल के 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो का भी संचालन हो सकेगा। परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और ईकोटेक पांच तक 37.15 किमी लंबा कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

By Arvind Mishra Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:57 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड ट्रेन
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू हो गया है। मार्च का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। सर्वे में मिट्टी की जांच, रूट पर स्टेशन का डिजायन, ट्रैक के एलाइनमेंट का चिह्नांकन किया जा रहा है।

नोएडा एयरपोर्ट तक चलेगी रैपिड

नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल कनेक्टिविटी के लिए यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से व्यावहारिकता रिपाेर्ट तैयार कराई थी। इसके तहत गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूजरपुर-कासना रोड होकर रैपिड रेल नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगी।

मुख्यमंत्री से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। यह मार्च तक तैयार हो जाएगी। इससे पहले रूट पर सर्वे का काम शुरू हो गया है। रैपिड रेल के 72.2 किमी लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो का भी संचालन हो सकेगा।

दो चरण में होगा कॉरिडोर का निर्माण

परी चौक पर एक्वा लाइन के साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और ईकोटेक पांच तक 37.15 किमी लंबा कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरा चरण में नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किमी का कॉरिडोर 2041 तक पूरा होगा।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। मिट्टी की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों के साथ ही बैठक हो चुकी है। अगले माह फिर से बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी।

रूट के क्षेत्र में हो रही मिट्टी की जांच

रैपिड रेल कॉरिडोर जहां से होकर गुजरेगा, उस क्षेत्र में मिट्टी की जांच की जा रही है। इसी आधार पर स्टेशन के लेआउट तय किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैक का निर्धारण किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के अधिकारी फरवरी में परियोजना को लेकर प्रस्तुतिकरण करेंगे। इसमें प्राधिकरण के अधिकारी भी अपने सुझाव देंगे।

पहले चरण में 9798 करोड़ खर्च होंगे

गाजियाबाद से कासना तक के पहले चरण के निर्माण में 9798 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि दूसरे चरण में कासना से एयरपोर्ट 6391 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्र सरकार लागत का 20 प्रतिशत वहन करेगी। जबकि 50 प्रतिशत लागत राज्य सरकार देगा। बाकी बचा हुआ पैसा यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा।

इस रूट पर गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), ग्रेटर नोएडा (सेक्टर 2), नालेज पार्क 5, सूरजपुर, परी चौक, ईकोटेक-6, दनकौर, यीडा नार्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35) और नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन बनेंगे।

यह भी पढ़ें- Rapid Train: दिल्ली-अलवर रैपिड रेल कॉरिडोर का बदल सकता है रूट, कम हो जाएंगे ये चार स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।