नोएडा के मुर्दाघर में महिला संग की थी अश्लीलता की हदें पार, अब CCTV कैमरों की निगरानी में रहेगा पोस्टमार्टम हाउस
Noida Post mortem House नोएडा में पोस्टमार्टम हाउस को अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ था। सफाईकर्मी ने पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ही महिला मित्र को बुलाकर अश्लीलता की हदें पार की थीं। हालांकि इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अब पोस्टमार्टम हाउस के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। पढ़िए पोस्टमार्टम हाउस को लेकर पूरा अपडेट।
विभागीय अधिकारी सेक्टर-39 सीएमओ कार्यालय से रख सकेंगे नजर
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida Postmortem House नोएडा में पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता का मामला सामने आने के बाद सेक्टर-94 पोस्टमार्टम हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सोमवार को वाईफाई से लैस 12 कैमरों को पोस्टमार्टम हाउस में इंस्टाल करके कंट्रोल रूम बनाया गया है।विभागीय अधिकारी अब पोस्टमार्टम हाउस में होने वाली गतिविधियों पर सेक्टर-39 सीएमओ कार्यालय से नजर रख सकेंगे। सीएमओ कार्यालय में एक मॉनिटरिंग टीवी लगाया गया है।
महिला को बुलाकर उसके साथ सफाईकर्मी द्वारा अश्लीलता फैलाने के मामले में दैनिक जागरण ने ''पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित नहीं शव'' शीर्षक के साथ प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित करके सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाया था।
अब सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर कक्ष, प्रवेश द्वार अज्ञात शव कक्ष, गैलरी में कैमरे लगए गए हैं। कैमरे लगने से पोस्टमार्टम हाउस में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखना आसान हुआ है। सुरक्षा में सुधार होगा और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हो सकेगी। यह पता चल सके कि सफाईकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति कितनी बार शवगृह में गया और किस काम से गया है। सीसीटीवी कैमरों से पोस्टमार्टम प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी।सीसीटीवी कैमरे से किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज को सबूत के रूप में पेश किया जा सकता है। कर्मचारियों और आगंतुकों का व्यवहार बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें पता होगा कि उन पर नजर रखी जा रही है। इससे पोस्टमार्टम हाउस में अनुशासन बना रहेगा।डिप्टी सीएमओ डा. जैसलाल का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। पोस्टमार्टम हाउस में अभी दो गार्ड की तैनात है। नोएडा प्राधिकरण से दो अन्य गार्ड की मांग की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।