Move to Jagran APP

Noida News: विषैला पदार्थ खाने से तंजानिया मूल की छात्रा की मौत

Noida News ग्रेटर नोएडा में तंजानिया निवासी छात्रा की विषैला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छात्रा परिल्स क्रिस्टोफर पंजाब के जालंधर में पढ़ाई करती थी। वह अक्सर दनकौर कोतवाली स्थित सुपरटेक अपकंट्री में रह रहे अपने एक दोस्त से मिलने आती रहती थी।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 27 Feb 2022 10:39 AM (IST)
Hero Image
विषैला पदार्थ खाने से तंजानिया मूल की छात्रा की मौत
दनकौर, जागरण संवाददाता। दनकौर स्थित सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी में दोस्त से मिलने आई तंजानिया निवासी छात्रा की विषैला पदार्थ खाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजन द्वारा इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि तंजानिया निवासी छात्रा परिल्स क्रिस्टोफर पंजाब के जालंधर में पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि वह अक्सर दनकौर कोतवाली स्थित सुपरटेक अपकंट्री में रह रहे अपने एक दोस्त से मिलने आती रहती थी।

बताया जाता है कि 22 फरवरी को जब वह अपने दोस्त से मिलने आई तो अज्ञात कारणों से विषैला पदार्थ खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके भाई ईशवया ने ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 25 फरवरी को दोबारा तबीयत खराब होने पर ग्रेनो के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।