Clean Noida Mission: शहर को स्वच्छ व प्लास्टिक फ्री बनाने की पहल हर तरफ जारी
50 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग और माडल तैयार किए। सोसायटी निवासी डॉ. प्रणब ने कहा कि इस बार सिंगल-यूज प्लास्टिक का संग्रह सोसायटी के हर टावर पर कलेक्शन बॉक्स रखकर किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 22 Feb 2021 05:32 PM (IST)
नोएडा [पारुल रांझा]। शहर को स्वच्छ और सुंदर व प्लास्टिक फ्री बनाने की पहल हर तरफ जारी है। इसे लेकर प्राधिकरण जहां एक ओर अपना काम कर रहा है, वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थाएं जुड़ी हुई हैं। इसी कड़ी में सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाचे सोसायटी में सोमवार को ग्लोबल फाउंडेशन और ए रुपया ए डे द्वारा बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था स्वच्छता और हमारा पर्यावरण।
इसमें करीब 50 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग और माडल तैयार किए। सोसायटी निवासी डॉ. प्रणब ने कहा कि इस बार सिंगल-यूज प्लास्टिक का संग्रह सोसायटी के हर टावर पर कलेक्शन बॉक्स रखकर किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की ली शपथ
सेक्टर-52 स्थित शताब्दी विहार में आरडब्ल्यूए की ओर से सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों व मार्केट के आसपास फैली प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ ली। प्लास्टिक की थैलियां, प्याले, प्लेट, छोटी बोतलें और पाउच को एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया।
बता दें कि नोएडा को स्वच्छ और सुंदर व प्लास्टिक फ्री बनाने का अभियान चल रहा है। शहर का साफ सुधरा बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। हाथ से मिले हाथ, तो चमचमा उठीं गलियां, सड़केंइससे पहले रविवार को शहर के करीब 55 स्थानों पर चलाए गए प्लास्टिक मुक्त महाअभियान में लोगों ने बुलंद हौसलों के साथ एकजुटता का परिचय दिया। जब हाथ से हाथ मिले, तो प्लास्टिक व कूड़े अटी गलियां व सड़कें भी चमचमा उठीं। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 55 स्थानों से सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया। इस दौरान एक हजार किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा करने के लक्ष्य के सापेक्ष 1245 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा हुआ। लोगों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी ली।
मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आज विश्वव्यापी समस्या बन चुका है। इसे हटाना हम सबकी जिम्मेदारी है। टीम सर्फाबाद से रविकांत ने लोगों से प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कपड़े या जूट के थैले इस्तेमाल करने की अपील की। महाभियान का उद्देश्य नोएडा को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल बनाना था। वालेंटियर्स-137 के अभिष्ट गुप्ता ने बताया कि पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के बच्चों ने सेक्टर-44 और सोमवार बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ड्राइंग शीट पर स्लोगन लिखकर स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया। साथ ही प्लास्टिक की थैलियां, प्याले, प्लेट, छोटी बोतलें और पाउच को एकत्र कर डस्टबिन में डाला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।