Move to Jagran APP

Noida Crime: नौकरानी ने ही पंखिया गैंग के साथ रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश, 6 लोग गिरफ्तार

Noida Crime ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मर्चेंट नेवी आफिसर के घर में लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि घर की नौकरानी ने ही नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश रची थी।

By Aditi ChoudharyEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 11:39 AM (IST)
Hero Image
नौकरानी ने ही पंखिया गैंग के साथ रची थी नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश, 6 लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मर्चेंट नेवी आफिसर के घर में लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि नौकरानी ने ही नेवी आफिसर के घर डकैती की साजिश रची थी। महिला ने शाहजहांपुर के पंखिया गैंग के साथ मिलकर बेहद शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने नौकरानी समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए नकदी, आभूषण समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं। घटना में शामिल पांच बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Noida News: कर्नाटक के PCO ने खोला चंद्रमोहन की मौत का राज, इंश्योरेंस की रकम के लिए रचा था नाटक

परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर ली लूटपाट

बता दें कि 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के बीटा एक सेक्टर में मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर सर्वज्ञ जैन के घर से करीब ढाई लाख रुपये कैश, लाखों के आभूषण, मोबाइल समेत अन्य चीजों की लूटपाट की घटना सामने आई थी। डकैतों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर से छह हजार डालर भी लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें- UP Police के सामने खड़ा था 3 महीने पहले कार में जिंदा जला चंद्रमोहन शर्मा, सच सामने आया तो पत्नी भी हुई हैरान

4 की संख्या में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पीड़ित परिवार के मुताबिक, देर रात एक बजे के करीब नेवी आफिसर दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे। तड़के सुबह चार बजे के करीब 4 बदमाश उनके घर में घुस गए और उनकी माता, पत्नी व बच्चे को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं बेटे ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। नेवी आफिसर को फोन पर घटना की जानकारी दी गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।