Greater Noida: बदमाशों ने फिर मचाया लूट व चोरी का तांडव, कई दिन से जारी है सिलसिला; खुली चुनौती से पुलिस हलकान
सेक्टर 39 20 58 कासना व ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई आपराधिक घटनाओं का नहीं हो सका है पर्दाफाश। कोतवाली सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित हनुमान मंदिर के पास दोस्त के घर से लौट रहे युवक रणधीर कुमार से गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया। वारदात होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर सकी है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 08 Aug 2023 03:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 27 जुलाई की रात से शुरू हुआ लूट व चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। पिछले पांच दिन में पुलिस ने छह मुठभेड़ कर करीब 20 बदमाशों को पकड़ा है। इसके बाद बदमाशों ने खुली चुनौती से पुलिस हलकान है।
सूरजपुर, सेक्टर 49, कासना, फेज एक, फेज तीन के अंतर्गत बदमाशों ने लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 72 घंटे में हुई पांच घटनाओं में अभी पर्दाफाश भी नहीं हो सका है कि पांच अन्य कोतवाली क्षेत्र में हुई घटनाओं ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बदमाशों ने गन प्वाइंट पर युवक से बाइक लूटी
कोतवाली सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित हनुमान मंदिर के पास दोस्त के घर से लौट रहे युवक रणधीर कुमार से गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया। देर रात तक वाहनों के आवागमन से गुलजार रहने वाली सड़क पर लूट की वारदात होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर सकी है। चंदौली के रणधीर कुमार सेक्टर-66 में किराये के मकान में रहते हैं।रणधीर रविवार को चंदौली से लौटे थे और अपने दोस्त से मिलने गए थे। रात करीब 12 बजकर 40 मिनट के करीब जब वह अपनी यामाहा बाइक से घर लौट रहे थे तभी हनुमान मंदिर के पास रास्ते में खड़े तीन बदमाशों ने उनको रोक लिया। बाइक की रफ्तार धीमी होते ही बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल सटा दी, उसके बाद बाइक और मोबाइल लूट लिया।आरोप है कि बदमाशों ने पर्स भी निकाला पर उसमें रुपये नहीं होने पर फेंक दिया। एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।
छात्र से गनप्वाइंट पर बाइक लूटी, पुलिस ने दबोचा
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन तीन गोल चक्कर के पास रविवार शाम बीफार्मा छात्र अंकित से बदमाशों ने गनप्वाइंट पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली। रात नौ बजे हुई घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने मायचा गांव के समीप बदमाशों को पुलिस बल के साथ घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में लूट करने वाला बदमाश अरूण घायल हो गया। वह दनकौर के खेरली हाफिजपुर का रहने वाला है। बदमाश के कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की गई है। बदमाशों के दो साथी मौके से भाग निकले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आर्किटेक्ट के घर से दो लैपटाप और मोबाइल चोरी
कोतवाली फेज तीन क्षेत्र के सेक्टर 70 के मनीष कुमार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह आर्किटेक्ट हैं। शुक्रवार की रात चोर दीवार कूदकर बालकनी के रास्ते घर में घुस आया। चोर घर में रखे दो लैपटाप और एक मोबाइल चोरी करके भाग गया। वारदात के समय परिवार के लोग सो रहे थे। आरोपित के आते व जाते दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।कासना में तीन घरों में हुई चोरी
कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित ओमिक्रोन एक ए सेक्टर में रविवार रात तीन मकान का ताला तोड़कर चोर टोंटी, केबिल समेत कई अन्य सामान चुरा ले गए। मकान में केयरटेकर रह रहे है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस का दावा है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।दस दिन के भीतर हुई इन घटनाओं का नहीं हो सका है पर्दाफाश
- ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर में घुसकर महिला शाहीन से पांच लाख के आभूषण लेकर फरार हुआ युवक
- कासना कोतवाली क्षेत्र में डाढ़ा गांव के समीप सब्जी विक्रेता कोमिल की गोली मारकर हत्या
- सेक्टर 58 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 62 में संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला था अशोक कुमार तिवारी का शव, हत्या की आशंका
- सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 46 में युवक मयंक कौशल से सोने की चेन, घड़ी, मोबाइल फोन और पर्स लूटा। पर्स में 1600 रुपये, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड थे