Chhath Puja: छठ पर 3 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, नोएडा के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानी; ये हैं वैकल्पिक मार्ग
Chhath Puja 2024 महापर्व छठ को लेकर नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात डायवर्जन होने से शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सभी बचकर निकलें। वहीं छठ पूजा को लेकर घाटों पर सजावट शुरू कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। जानिए किन-किन रूटों पर डायवर्जन रहेगा।
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida News छठ महापर्व को लेकर नोएडा में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ेगा।
घाटों पर की जा रही है सजावट
वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि घाट पर होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया
डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है। लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।मध्यम मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंद लागू रहेगा
डीसीपी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान डायवर्जन महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए, चोटपुर, बहलोलपुर सेक्टर 63 और हिंडन पुल कुलेशरा पर लागू रहेगा। इन मार्गों पर भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
यह डायवर्जन रहेगा।