Move to Jagran APP

Chhath Puja: छठ पर 3 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, नोएडा के लोगों को झेलनी पड़ेगी परेशानी; ये हैं वैकल्पिक मार्ग

Chhath Puja 2024 महापर्व छठ को लेकर नोएडा में तीन दिन के लिए यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात डायवर्जन होने से शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान सभी बचकर निकलें। वहीं छठ पूजा को लेकर घाटों पर सजावट शुरू कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। जानिए किन-किन रूटों पर डायवर्जन रहेगा।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:59 PM (IST)
Hero Image
छठ पर तीन दिन रहेगा यातायात डायवर्जन। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नोएडा। Noida News छठ महापर्व को लेकर नोएडा में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यातायात डायवर्जन लागू होने से लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ेगा।

घाटों पर की जा रही है सजावट

वहीं, महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लिए जिले के घाटों पर सजावट का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि घाट पर होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया

डीसीपी यातायात गौतमबुद्ध नगर यमुना प्रसाद ने छठ पूजा को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है। लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को कार्रवाई करने चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

मध्यम मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंद लागू रहेगा

डीसीपी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान डायवर्जन महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए, चोटपुर, बहलोलपुर सेक्टर 63 और हिंडन पुल कुलेशरा पर लागू रहेगा। इन मार्गों पर भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

यह व्यवस्था 6 नवंबर से 8 नवंबर तक रहेगी

बताया गया कि भीड़ ज्यादा होने पर आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है। यह व्यवस्था छह नवंबर से आठ नवंबर तक रहेगा। यह डायवर्जन रहेगा। 

- ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन रहेगा। यह वाहन डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाएंगे।

- महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सेक्टर 37 की ओर से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पड़ने पर मालवाहक वाहनों वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर रहेगा।

- हिंडन कुलेशरा पर सूरजपुर की ओर से फेस दो जाने वाले मालवाहक वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट रहेगा। 

यह भी पढ़ें- बस दुर्घटनाओं में हर साल जा रही दस हजार लोगों की जान, यही गलती करता है हर ड्राइवर

वैकल्पिक मार्गों का ही करें प्रयोग

डीसीपी ने बताया कि असुविधा व जाम जैसी समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। इससे किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इधर तेजस्वी उपचुनाव में बिजी, उधर मुकेश सहनी ने सेट कर दिया टारगेट, RJD के लिए खतरे की घंटी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।