Move to Jagran APP

Noida Traffic: किसान के प्रदर्शन को लेकर 5 जनवरी को नोएडा में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, एडवाइजरी जारी

नोएडा के सेक्टर-24 एनटीपीसी के पास किसानों के प्रस्तावित धरने को देखते हुए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के दौरान यातायात बदला रहेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें। इन रूट के बारे में पढ़कर ही आगे की योजना बनाएं।

By MOHD Bilal Edited By: Sonu SumanUpdated: Thu, 04 Jan 2024 09:55 PM (IST)
Hero Image
किसान के प्रदर्शन को लेकर 5 जनवरी को नोएडा में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन।
जागरण संवाददाता, नोएडा। जिले के सेक्टर-24 एनटीपीसी के पास किसानों के प्रस्तावित धरने को देखते हुए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के दौरान यातायात बदला रहेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें।

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग:

  • सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से बाएं मुड़कर होशियारपुर तिराहा होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-12, सेक्टर-20, सेक्टर-22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से दाएं मुड़कर सेक्टर-57 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-54, सेक्टर-57, सेक्टर-58, सेक्टर-60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से बाएं मुड़कर मोदी माल चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-52, सेक्टर-53, सेक्टर-54, सेक्टर-60 आदि की ओर जानेवाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से दाएं मुड़कर लाजिक्स माल होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • एडोब चौक से एनटीपीसी सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर-31-25 से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः कभी साथ चलते थे सरकारी गनर, एक गलती... और सबकुछ बर्बाद; पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश, संपत्ति भी जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।