Noida: नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड में होगा बड़ा बदलाव, निर्माण में खर्च होंगे 500 करोड़ से ज्यादा; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के अलाइमेंट में बड़ा बदलाव होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। अभी इसके निर्माण में भंगेल में स्थित दो इमारतें आड़े आ रही हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण की तैयारी है कि करीब 90 मीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम कर दी जाए।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम की जाएगी। यह चौड़ाई 90 मीटर तक कम होगी। इसके बाद चौड़ाई सामान्य हो जाएगी। इसकी वजह एलिवेटेड रोड के निर्माण में दो भवन का आना है। इन भवनों को भी करीब डेढ़ फीट तक तोड़ा जाएगा। इसके बाद यहां रैंप का सही आकार आएगा। इससे संबंधित एक प्रस्ताव नोएडा की बोर्ड में गुरुवार को रखा जाएगा।
इसके अलावा सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स प्रोजेक्ट को भी बोर्ड में लाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत में करीब 10 करोड़ रुपये का वैरिएशन होना है।
भंगेल एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 स्थित आगाहपुर से एनएसईजेड सेक्टर-82 तक बन रहा है। यह रोड करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबा है।
इसके निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया जा रहा है। अभी इसके निर्माण में भंगेल में स्थित दो इमारतें आड़े आ रही हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण की तैयारी है कि करीब 90 मीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम कर दी जाए।
निर्माण में खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये
इमारत के एक हिस्से को तोड़ा जाएगा
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में दो बिल्डरों के प्लॉट आवंटन निरस्त, क्या फ्लैट खरीदारों पर पड़ेगा इसका असर?
प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि अब मौके पर काम तेजी से चल रहा है। अगले 8-10 माह में इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
गोल्फ कोर्स में बजट वेरिएशन
सेक्टर 151 ए में 113 एकड़ भूमि पर 94 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे गोल्फ कोर्स प्रोजेक्ट की कास्ट बढ़ गई है।
इसकी कास्ट में करीब 10 करोड़ का वैरिएशन है। इसे बोर्ड में ले जाया जाएगा ताकि वैरिएशन पर अप्रूवल मिल सके।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी ले रहा आकार, बेव्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच हुआ एग्रीमेंट
गोल्फ कोर्स का निर्माण एक जुलाई 2021 को शुरू हुआ, 31 दिसंबर 2022 तक काम पूरा करने की समयसीमा थी। परियोजना को पूरा करने की वर्तमान समय सीमा मार्च 2025 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।