Noida Accident: नोएडा में दर्दनाक हादसा, बच्चे की मौत पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पथराव करने पर पुलिस ने खदेड़ा
नोएडा के सेक्टर 66 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया और पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 66 स्थित गांव मामूरा में गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना से नाराज स्वजन ने सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। एतिहातन पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया। लोगों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
सेक्टर 67 स्थित मनपसंद ढाबे के पास झुग्गी में दयानंद परिवार संग रहते हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनका आठ वर्षीय बेटा धर्मराज सेक्टर 66 में सड़क पार कर रहा था। वह सेक्टर 63 की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे कैलाश अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। चालक पर शराब के नशे में लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया। ट्रक में तोड़फोड़ किया। आसपास खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी आसपास के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने स्वजन को वार्ता कर समझाने का प्रयास किया। मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा। बच्चे का ट्रक के चपेट में आने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।