दिन-रात होगा नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रायल, हर रोज रनवे पर उतरेंगे दो से तीन विमान; इस दिन से होगी टिकट बुकिंग
Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। एयरपोर्ट के रनवे पर 15 नवंबर से ट्रायल होना तय है। मार्च में कमर्शियल सेवा शुरू होने होगी। जिसको देखते हुए जनवरी से टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। बता दें एयरपोर्ट के 3950 मीटर लंबे रनवे पर इंडिगो अकासा एयर के विमान उतरेंगे और उड़ान भरेंगे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर 15 नवंबर से ट्रायल प्रस्तावित है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के रनवे पर प्रतिदिन
दो से तीन विमान उतरेंगे। यह सिलसिला एक माह तक चलेगा। विमान के रनवे पर उतरने एवं उड़ान भरने के दौरान आंकड़े एकत्र होंगे। इसके आधार पर महानिदेशालय नागर विमानन के यहां एयरो ड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन होगा। मार्च में कमर्शियल सेवा शुरू होने की स्थिति में जनवरी से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
अगले चरण में एयरपोर्ट पर होगा ट्रायल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की सफल जांच के बाद महानिदेशालय नागर विमानन से प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। एयरपोर्ट की निर्धारित समय सारिणी के तहत प्रमाण पत्र प्राप्त करने के अधिकतम 15 नवंबर तक की समय सीमा तय की गई थी।
फाइल फोटो
अगले चरण में एयरपोर्ट पर ट्रायल होना है। ट्रायल से पहले डीजीसीए इसके लिए अनुमति देगा। अभी तक यह अनुमति नहीं मिली है, लेकिन पंद्रह नवंबर से एयरपोर्ट पर ट्रायल के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।एयरपोर्ट के 3950 मीटर लंबे पर इंडिगो, अकासा एयर और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के विमान उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट का संचालन उसी तरह होगा, जैसे कामर्शियल सेवा के दौरान होता है।
विमान का वजन भी यात्री समेत विमान के बराबर होगा। लेकिन ट्रायल के दौरान विमान में यात्री नहीं होंगे। दिन और रात दोनों में ट्रायल कर एयरपोर्ट के उपकरणों की कार्यप्रणाली को परखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।