Noida Crime: खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज और केंद्रीय मंत्री बनाकर करते धोखाधड़ी, आरोपितों के खुलासे से पुलिस भी हुई हैरान
Noida News उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का न्यायाधीश और केंद्रीय मंत्री बनकर अधिकारियों को वाट्सएप पर फोन करके धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात नोएडा से हुई है।
By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 11:14 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का न्यायाधीश और केंद्रीय मंत्री बनकर अधिकारियों को वाट्सएप पर फोन करके धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात नोएडा से हुई है।
शातिरों की पहचान पंजाब निवासी मनोज कुमार और राजीव अरोड़ा के रूप में हुई है। दोनों आरोपित वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में रह रहे थे। दोनों अभियुक्तों पर दिल्ली के कई थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।
सेक्टर-49 कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि आरोपितों को सेक्टर-50 से दबोचा गया। गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस ने पूरा सहयोग किया। आरोपितों ने जज बनकर सचिवालय में तैनात एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को वाट्सएप पर काल किया था।
संदेह पर तत्काल कोतवाली पुलिस और एसटीएफ को संबंधित नंबर की जांच के आदेश दिए गए। जब नंबर को ट्रेस किया गया तो आरोपितों की लोकेशन नोएडा में मिली। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि हम लोग पहले लोगों को फर्जी वीजा के जरिये विदेश भेजते थे।
दूतावास की शिकायत पर हम जेल चले गए। वहां से आने के बाद हमने एक प्राइवेट लिमिटेड पान मसाला की कंपनी खोली, जिसमें टैक्स चोरी में हम फिर जेल पहुंचे। जेल से आने के बाद हमारी मुलाकात गीता प्रसाद नाम की महिला से हुई।
उसने बताया कि देहरादून में एक जमीन खाली करानी है। इसी काम को लेकर आरोपितों ने सचिवालय में तैनात एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को फोन कर मिलने का समय लिया।बातचीत करने की शैली से अधिकारी को आरोपित के ऊपर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित कोतवाली पुलिस सहित अन्य जगहों पर दी। इसी क्रम में दोनों को दबोच लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।