महाशिवरात्रि पर बुझे दो घरों के चिराग: हाईवे पर हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दोनों दोस्त हरिद्वार से ला रहे थे जल
Kanwar Yatra 2024 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे। बताया गया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखे थे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि बाइक की ओवरस्पीड की वजह से यह हादसा हुआ है। जानिए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर शुक्रवार दोपहर को बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दिल्ली के दो कांवडियों की मौत हो गई। दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।
हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं लगा रखे थे। पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड में बाइक का फिसलना सामने आया है।वहीं, मृतकों की पहचान दिल्ली दिलशाद कॉलोनी के 22 वर्षीय शुभम पांडेय व 24 वर्षीय राहुल दुबे के रूप में हुई। दोनों अविवाहित थे और आपस में दोस्त थे।
गोलचक्कर पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली थी सूचना
सेक्टर 58 थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया सेक्टर 62 गोलचक्कर पर तैनात पुलिसकर्मियों को दोपहर एक बजे एक टेंपो चालक ने सूचना दी कि डीएमई पर कांवड लेकर लौट रहे बाइक सवार दो कांवडिए गिरकर घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार बाइक के फिसलने की भी जानकारी दी।वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने दोनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगा पाया। राहगीरों की मदद से उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Kupwara Accident: कुपवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; कार के उड़े परखच्चेजानकारी में सामने आया है कि शुभम और राहुल के साथ अन्य कांवड़िए भी थे। दोनों के तेजी से आगे निकलने के कारण बाकी सभी पीछे छूट गए थे। जिस समय हादसा हुआ हल्की बूंदाबांदी होने के कारण सड़क भीगी थी। फिसलन के कारण बाइक अनियंत्रित हुई हो। हादसे में बाइक भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।