Move to Jagran APP

Noida News: नोएडा में गन्ने वाले का दुस्साहस, पहले दंपती को थूक मिलाकर दिया जूस, जब किया विरोध तो...

नोएडा से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के बाहर दंपती को जूस पिलाने वाले ने ऐसी हरकत कर दी कि अब दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल दंपती ने दो गिलास जूस ऑर्डर किया था। जूस बनाने वाले शाहेब आलम और जमशेद खान ने गिलास में पहले थूका फिर उसमें जूस दिया। विरोध करने पर उसने अभद्रता की। शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 16 Jun 2024 03:33 PM (IST)
Hero Image
Noida Crime: गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने वाले दो लोग गिरफ्तार। फाइल फोटो
जागरण संवादाता, नोएडा। (Noida Crime Hindi News) कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है।

पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर

सोसायटी के क्षितिज भाटिया ने दर्ज कराई एफआईआर (Noida Police) में बताया कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ सोसायटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे।

जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर दिया जूस

वहां दो ग्लास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था। इसका विरोध किया तो आरोपित ने अभद्रता की।

दोनों आरोपित यूपी के बहराइच निवासी

लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।