Move to Jagran APP

56 किलो गांजा लेकर दिल्ली जा रहे दो तस्कर नोएडा में गिरफ्तार, करीब 14 लाख रुपये है कीमत

दोनों तस्करों ने सेक्टर-127 स्थित पुश्ता रोड के किनारे मॉल छिपा रखा था। दोनों तस्कर बोरों में गांजा भरकर तस्करी के उद्देश्य से ओखला के रास्ते दिल्ली ले जाने की फिराक में थे। पूछताछ में पता चला कि प्रताप सिंह के पास 34 किलो 200 ग्राम व जयदेव गइन के पास 22 किलो 200 ग्राम गांजा था। लोकसभा चुनाव से पहले गांजा तस्करी की पकड़ी गई बड़ी खेप है।

By Gaurav Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:54 AM (IST)
Hero Image
56 किलो गांजा लेकर दिल्ली जा रहे दो तस्कर नोएडा में गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नोएडा। नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग करीब 14 लाख रुपये है।

पुश्ता रोड के किनारे छिपा रखा था मॉल

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को सोमवार दोपहर दबोच लिया। दोनों तस्करों ने सेक्टर-127 स्थित पुश्ता रोड के किनारे मॉल छिपा रखा था। दोनों तस्कर बोरों में गांजा भरकर तस्करी के उद्देश्य से ओखला के रास्ते दिल्ली ले जाने की फिराक में थे।

दोनों की पहचान मैनपुरी के गांव बरौलिया के प्रताप सिंह और कानपुर देहात के गांव महेंद्र नगर के जयदेव गइन के रूप में हुई। प्रताप सिंह वर्तमान में सेक्टर-45 स्थित गांव सदरपुर में और जयदेव गइन सेक्टर-31 स्थित गांव निठारी में रह रहा था।

पूछताछ में पता चला कि प्रताप सिंह के पास 34 किलो 200 ग्राम व जयदेव गइन के पास 22 किलो 200 ग्राम गांजा था। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले गांजा तस्करी की पकड़ी गई बड़ी खेप है। पुलिस इस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।