तजाकिस्तान के पांच लोग इलाज कराने पहुंचे थे नोएडा, हो गए ठगी का शिकार; जालसाजों ने इस तरह बनाया शिकार
कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित जेपी अस्पताल में इलाज कराने तजाकिस्तान से आए पांच नागरिकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। खुद को अधिकारी बताकर कार सवार तीन लोगों ने पासपोर्ट और वीजा की वैधता जांचने के नाम पर दो हजार डॉलर ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभिन्न रोगों का इलाज कराने के लिए तजाकिस्तान से पांच लोग आए हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 27 Aug 2023 09:16 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित जेपी अस्पताल में इलाज कराने तजाकिस्तान से आए पांच नागरिकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। खुद को अधिकारी बताकर कार सवार तीन लोगों ने पासपोर्ट और वीजा की वैधता जांचने के नाम पर दो हजार डॉलर ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विभिन्न रोगों का इलाज कराने के लिए तजाकिस्तान से पांच लोग आए हुए हैं। उनका इलाज जेपी अस्पताल में किया जा रहा है। तजाकिस्तानी नागरिकों के फैसिलेटर/ट्रांसलेटर मोहम्मद महमूद ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों पांचों लोग जेपी अस्पताल से सेक्टर-135 और सेक्टर-168 जा रहे थे।
ठगों ने कार के पास रोकी अपनी कार
तभी रास्ते में नोएडा एक्सप्रेस-वे जाने वाली रोड पर पहुंचे तो एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी। उसमें तीन लोगों सवार थे। उन लोगों ने तजाकिस्तानी नागरिकों से कहा कि वह पासपोर्ट वीजा की जांच करने वाले हैं। सभी लोगों ने अपने-अपने पर्स सहित पासपोर्ट और वीजा सहित पर्स उन्हें पकड़ा दिए।...और इस तरह गायब किए डॉलर
जांच करने के बाद पासपोर्ट और वीजा को वैध बताने के बाद कार लेकर चले गए। उनके जाने के बाद जब तजाकिस्तानी नागरिकों ने दस्तावेज चेक किए तो उनमें भारतीय रुपये रखे थे, लेकिन उनके डॉलर गायब थे।शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी लोगों के पास करीब दो हजार डालर यानी लगभग 1.66 लाख रुपये गायब थे। पुलिस ने कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।