Move to Jagran APP

Greater Noida: कोहरे से हाईवे पर कोहराम, आपस में भिड़े दो ट्रक और बस; 19 लोग हुए घायल

Greater Noida आज यानी मंगलवार सुबह से कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों और बस की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण दो ट्रकों और बस की टक्कर हो गई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कासना से फरीदाबाद की दिशा में जा रहे ट्रकों में मंगलवार तड़के टक्कर हो गई। इस बीच पीछे से आई बस भी ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। हादसा थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में हुआ।

पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के कारण ट्रक नंबर एचआर 55 एयू 5826 दूसरे ट्रक से पिछे से टकरा गया। उसी समय, पानीपत से मथुरा जा रही बस (नंबर यूपी 85 एटी 7710) भी इन ट्रकों से भिड़ गई, जिससे बस में सवार यात्रियों को चोटें आईं। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। 

वहीं, सभी घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। बताया गया कि घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और यातायात सुचारू किया। बस पानीपत से मथुरा जा रही थी। हादसे में 19 घायलों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की है।

अभी अपडेट की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।