Noida: कपड़ा न बदलने पर दो युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा, सिर और शरीर के कई हिस्सों में आई चोट
Noida Crime News सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र स्थित अट्टा मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक युवक को दुकान पर आए दो अन्य युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।
By Ravi prakash singhEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 14 Jan 2023 06:15 PM (IST)
नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र स्थित अट्टा मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक युवक को दुकान पर आए दो अन्य युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। दो महीने पुराने बिके हुए कपड़े के पीस बदलने से मना करने पर आरोपितों ने दुकानदार को पीटा। घायल युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है।
घायल अवस्था में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में घायल युवक की मां श्रद्धा नंदा ने बताया उनकी सेक्टर 27 अट्टा मार्केट में रेडिमेड कपड़े की दुकान है।
उन्होंने बताया 12 जनवरी को उनकी दुकान पर उनका बेटा अशोक नंदा था। इसी दौरान दुकान पर एक औरत आई। औरत ने उनके बेटे से बताया दो महीने पहले वह उनके यहां से कपड़े का एक पीस ले गई थी। जिसको वह चेंज करने के लिए कहने लगी। इस पर उनके बेटे ने 2 महीने पुरानी पीस को चेंज करने से इन्कार कर दिया।
इस दौरान औरत से उनके बेटे की कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने दुकान से बाहर जाकर किसी को फोन किया, इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद एक लड़का उनकी दुकान पर आया जिसने उनके बेटे को पीस चेंज करने के लिए धमकी देने लगा। जब उन्होंने इंकार कर दिया। इस दौरान आरोपी ने अपने एक अन्य साथी को बुला लिया। जिन्होंने लाठी डंडे से उनके बेटे की गंभीर रूप से पिटाई कर दी। इसके बाद घायल अवस्था में उसको छोड़ कर फरार हो गए।
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया मामले में महिला की दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।