Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, नोएडा में 10th में तनिश और 12th में निधि रानी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया गया है। नोएडा में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल का रिजल्ट इस बार 95.11 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल 93.03 रहा था। हाईस्कूल में नोएडा जिले में तनिश ने 95.83 अंकों के साथ टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से जनपद में टॉप किया।

By Ankur Tripathi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sat, 20 Apr 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में तनिश और 12th में निधि रानी ने किया टॉप

जागरण संवाददाता, नोएडा। UP Board 10th 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 101 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए सबसे कम दिन में शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल के 95.11 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 84.96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की।

पिछले सत्र में हाईस्कूल में 93.03 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 82.41 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस बार हाईस्कूल में 2.08 और इंटरमीडिएट में 2.55 प्रतिशत छात्रों ने अधिक सफलता पाई है। 10वीं में एसडीएस इंटर कालेज नवादा दनकौर के छात्र तनिश ने 95.83 प्रतिशत के साथ जिले में टाप किया है। तनिश के 600 में से 575 अंक आए हैं।

दादरी की निधि रानी ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किए

वहीं 12वीं में मिहिर भोज गर्ल्स इंटर कालेज दादरी की छात्रा निधि रानी ने 93.80 प्रतिशत हासिल कर जिले में पहला स्थान पाया है। निधि रानी के 500 में से 469 अंक आए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 22,828 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 21,554 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। अब 20,501 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जो 95.83 प्रतिशत है।

10वीं में जिले में तनिश ने 95.83 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। दूसरे नंबर पर डालचंद शर्मा मिथलेश देवी ज्ञान दीप इंटर कालेज रबूपुरा के योगेंद्र और तीसरे नंबर पर बीआर पब्लिक इंटर कालेज, पर्थला खंजरपुर नोएडा की खुशी कुमारी रहीं।

निधि रानी ने 93.80 प्रतिशत हासिल कर किया टॉप

योगेंद्र और खुशी कुमारी के 95.17 और 94.83 प्रतिशत अंक आए हैं। इंटरमीडिएट में 19179 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से 18556 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 15686 छात्र पास हुए। जो 84.96 प्रतिशत है। मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी की छात्रा निधि रानी ने 93.80 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में टॉप किया है।

वहीं दूसरे नंबर पर शिवराज शर्मा इंटर कालेज के नीरज सोंलकी, एसआरएस इंटर कालेज, खेडा धर्मपुरा की विधि और तीसरे पर नोएडा कन्या इंटर कालेज भंगेल की अंंकिता सिंह ने हासिल किया है। नीरज सोंलकी,विधि के 93.40 प्रतिशत अंक और अंंकिता सिंह के 93.20 प्रतिशत अंक आए हैं।

हाईस्कूल में प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

हाईस्कूल में प्रदेश में जिले को तीसरा स्थान मिला है। पहले नंबर पर भदोही और दूसरे स्थान पर प्रयागराज ने जगह बनाई है। हाईस्कूल में जनपद के 95.11 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। साल 2023 में जनपद की रैंक सातवीं थी। इस सत्र में जनपद ने चार की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

साल 2022 में जनपद पहले पायदान पर था। वहीं इंटरमीडिएट में सातवीं से 32वें पायदान पर जनपद पहुंच गया है,लेकिन छात्रों के पास होने के प्रतिशत में इजाफा हुआ है। पिछले सत्र में 82.41 प्रतिशत छात्र पास हुए थे,लेकिन इस सत्र में 84.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र

  • निधि रानी- 93.80- मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी
  • नीरज सोलंकी- 93.40 शिवराज शर्मा इंटर कालेज, बिलासपुर
  • विधि- 93.40 एसआरएस इंटर कालेज, खेडा धर्मपुरा
  • अंंकिता सिंह- 93.20 नोएडा कन्या इंटर कालेज, भंगेल
  • ऋतु- 92.60- मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी
  • मोनिका गौतम- 92.20 मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी
  • महक- 91.80 मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी
  • सोनाली भाटी- 91.80 एसडीके विद्यालय, रबूपुरा
  • मानसी - 91.80- बाल उदय माडल इंटर कालेज, हल्दौनी
  • शुभा नागर- 91.40- एसआरएस इंटर कालेज, खेडा धर्मपुरा
  • पलक तौमर- 91.20- मिहिर भोज बालिका इंटर कालेज दादरी
  • मानसी तौंगड़- 91.00- एसजेएच इंटर कालेज सैंथली
  • अजीत कुमार राय- 90.80- एसके इंटर कालेज, गढ़ी चौखंडी
  • सिद्धि- 90.80- डा. शिव चरण शर्मा इंटर कालेज, धौला राजपुरा

हाईस्कूल के टॉप टेन

  • तनिश- 95.83 एसडीएस इंटर कालेज नवादा दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  • योगेंद्र- 95.17 डालचंद शर्मा मिथलेश देवी ज्ञान दीप इंटर कालेज रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर
  • खुशी कुमारी- 94.83 बीआर पब्लिक इंटर कालेज, पर्थला खंजरपुर, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
  • शगुन सिंह- 94.67 यश मेमोरियल स्कूल बिशनपुरा, सेक्टर-58, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
  • पीयूष मलिक- 94.33 किशन इंटर कालेज, पारसौल, गौतमबुद्ध नगर
  • उत्तम कुमार- 94.00 महाराना कुंभा एचएसएस के दादूपुर, गौतमबुद्ध नगर
  • गरिमा- 93.83 सीएस इंटर कालेज अकलपुर, मयाना, गौतमबुद्ध नगर
  • तानिया- 93.83 एसडीएस इंटर कालेज नवादा, दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  • रितिका- 93.67 एसडीएस इंटर कालेज नवादा, दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  • संजना कुमारी- 93.67 राजकीय एचआर सीनियर सेकेंडरी छजारसी, गौतमबुद्ध नगर
  • कशिश शर्मा- 93.67 केएबीवीएम इंटर कालेज, सादुल्लापुर, गौतमबुद्ध नगर
  • भारती यादव- 93.67 बीआर पब्लिक इंटर कालेज पर्थला, खंजरपुर, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
  • आदर्श खारी- 93.33 एसएसवी इंटर कालेज, वैदपुरा, गौतमबुद्ध नगर
  • दिव्या सिंह मानवी 93.33 बीआर पब्लिक इंटर कालेज, पर्थला, खंजरपुर, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
  • शिवानी- 93.17 एसएसवी इंटर कालेज, वैद्यपुरा, गौतमबुद्ध नगर
  • प्रशांत ठाकुर- 93.17 पब्लिक इंटर कालेज जहांगीरपुर,गौतमबुद्ध नगर
  • ध्रुव- 93.17 एसडीएस इंटर कालेज नवादा, दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  • सोनिया नागर- 93.17 एसबीएस इंटर कालेज रोजाजलालपुर, गौतमबुद्ध नगर
  • सोनू- 93.17 केएबी वीएम इंटर कालेज सादुल्लापुर, गौतमबुद्ध नगर

तनिश को 600 में से 575 अंक मिले हैं। साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से जनपद में टॉप किया। निधि मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है।

ये भी पढ़ें-

UP Board 10th, 12th Result Declared: यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी, 10th में प्राची निगम-12th में शुभम वर्मा ने किया टॉप; Toppers List

UP Board 10th 12th Result 2024: 101 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले जारी हुआ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2024: हाईस्कूल में सर्वाधिक पास होने के मामले में नोएडा प्रदेश में तीसरे नंबर पर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर