Move to Jagran APP

UP Board Exam: 42 हजार छात्रों पर 2000 शिक्षकों की होगी 'निगहबानी', 59 केंद्रों पर होगी 10वीं और12वीं की परीक्षा

UP Board Exam 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के शुरू होने में 26 दिन का समय बचा है। परीक्षा को नकलविहीन कराने लिए युद्धइस्तर पर तैयारी की जा रही है। 22 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा 59 केंद्रों पर आयोजित होगी। । सभी 59 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ वाहे व्यवस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है।

By Ankur Tripathi Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Sun, 28 Jan 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
42 हजार छात्रों पर 2000 शिक्षकों की होगी 'निगाहबानी'

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 42069 छात्रों पर दो हजार शिक्षकों की निगाहबानी होगी। पिछले साल के अपेक्षा इस सत्र में दोनों कक्षाओं में करीब 450 छात्र बढ़े है। छात्रों की संख्या बढ़ने से इस बार एक परीक्षा केंद्र अतिरिक्त बनाया गया है।

59 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के शुरू होने में 26 दिन का समय बचा है। परीक्षा को नकलविहीन कराने लिए युद्धइस्तर पर तैयारी की जा रही है। 22 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा 59 केंद्रों पर आयोजित होगी। गांव के केंद्रों पर अधिक निगरानी की जाएगी। कक्ष निरीक्षक व परीक्षकों को सीधे बोर्ड स्तर से यूनिक आईडी कार्ड जारी होंगे। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पहली पर यह कदम उठाए गए है। हर शिक्षक के यूनिक आईडी कार्ड में क्यूआर कोड होगा, जिसमें उसकी पूरी जानकारी होगी।

1200 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक देंगे ड्यूटी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में शिक्षकों की कमी होने के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की मदद ली जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 1200 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई जा रही है। वहीं यूपी बोर्ड के करीब 700 शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगेगी। डीआइओएस कार्यालय शिक्षकों की अंतिम सूची तैयार कर रहा है।

हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

यूपी बोर्ड की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी चूक नहीं होने पाए। इसके लिए विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। सभी 59 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ वाहे व्यवस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है।

चार सचल दल में होंगे 24 अधिकारी

चार सचल दल में 24 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। हर सचल दल में पुरुष और महिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही आठ जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राएं

कक्षा छात्र छात्राएं कुल
हाई स्कूल 12030 10797 22890
इंटरमीडिएट 10918 8361 19179

इतने शिक्षकों पर होगी जिम्मेदारी

  • एलटी जीआइसी -68
  • पीजीटी जीआइसी - 30
  • एचएम जीआइसी - 07
  • प्रधानाचार्य जीआइसी- 03
  • एलटी एडेड - 392
  • पीजीटी एडेड- 123
  • एचएम एडेड- 05
  • प्रधानाचार्य एडेड- 01
  • बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक - 1198

बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जोनल से लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। दो हजार शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देंगे। - डाक्टर धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें