Move to Jagran APP

नोएडा मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, ब्लू-मजेंटा से जुड़ेगी एक्वा मेट्रो लाइन; यूपी सरकार से मिली मंजूरी, यहां जानिए सबकुछ

नोएडा मेट्रो का विस्तार होने के बाद दिल्ली मेट्रो से जुड़ जाएगी। एक्वा लाइन नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (ब्लू और मजेंटा लाइन) से कनेक्ट होगी। इसके बाद दिल्ली से कनेक्टविटी आसान हो जाएगी। योगी सरकार से अनुमति मिल गई है। एक्वा मेट्रो की 11.56 किलोमीटर लंबी लिंक लाइन तैयार रास्ता पूरी तरह से अब साफ हो चुका है। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Kundan Tiwari Edited By: Geetarjun Published: Wed, 26 Jun 2024 12:02 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 12:02 AM (IST)
नोएडा मेट्रो का होगा विस्तार, दिल्ली मेट्रो से होगी कनेक्ट।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी, NMRC) की एक्वा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशी की खबर है कि उनका आईजीआई एयरपोर्ट तक का सफर आसान होने जा रहा है। एक्वा लाइन सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन को जोड़ने के लिए एनएमआरसी प्रबंधन ने जो संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को दिसंबर 2023 को मंजूरी प्रदान की थी, उसे उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। स्पष्ट किया है कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए राज्य की ओर से अनुदान नहीं मिलेगा।

एनएमआरसी प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि बोर्ड में एक्वा लाइन विस्तार के तहत सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन तक लिंक लाइन की संशोधित डीपीआर को रखा गया था, जिसको मंजूरी प्रदान कर दी गई है। आज शासन की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। एक्वा मेट्रो की 11.56 किलोमीटर लंबी लिंक लाइन तैयार रास्ता पूरी तरह से अब साफ हो चुका है। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा, प्रतिदिन करीब 1.25 लाख से अधिक लोग इस लिंक लाइन का उपयोग करेगें।

बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर हैं दोनों लाइन

बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन मजेंट लाइन व ब्लू लाइन का जंक्शन है, यहां से दोनों मेट्रो की सवारी इंटरचेंज के जरिए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लाइन को जोड़ता है। एक्वा का नया लिंक बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक जाएगा। यही एक्वा लाइन आगे नालेज पार्क-2 को जोड़ती है। जिससे नोएडा एयरपोर्ट के लिए लिंक बनेगा, ऐसे में मुसाफिर सीधे एयरपोर्ट आ जा सकेंगे।

जानिए किन स्थानों से मिलेगी कनेक्टविटी

इस रूट के संचालन के साथ बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो नोएडा, ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा इंटरचेंज हो जाएगा। यहां से दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 तक चलने वाली ब्लू लाइन और बाटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक जाने वाली मजेंटा लाइन है। नया लिंक बनने से दोनों के मुसाफिर जिनको नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) के किनारे बसे सेक्टर, ऑफिस या ग्रेटर नोएडा जाना है।

जानिए कैसा है कॉरिडोर

अधिक से अधिक लोग इस लाइन का प्रयोग करेंगे। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन से कनेक्ट है। यह लाइन नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। यह पूरा ट्रैक 29.707 किमी का है। डीएमआरसी के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन को जोड़ता है। सवारियों को इस इंटरचेंज के लिए करीब 400 मीटर पैदल चलना पड़ता है। नए लिंक बनने से ऐसा नहीं होगा। डीएमआरसी की नोएडा में दो लाइन है। पहला ब्लू जो दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 और मजेंटा लाइन नोएडा के बाटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक है।

लिंक लाइन मेट्रो कारिडोर के लिए आठ स्टेशन बनेंगे

बाटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, प्रशासनिक कार्यालय नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज होंगे। कारिडोर आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो कि पहले ही बनकर तैयार है।

यह सेक्टर होंगे लाभांवित

सेक्टर-44, 45, 97, 100, 104, 105, 108, 93

इन गांव को मिलेगा फायदा

सदरपुर, छलेरा, हाजीपुर, भंगेल, सलारपुर, गेझा, बख्तावरपुर, रायपुर, नंगली नंगला, मंगरौली छपरौली, नंगली वाजिदपुर, शहदरा, रोहिल्लापुर, शाहपुर, शाहपुर गोवर्धनपुर, असगरपुर समेत अन्य गांव शामिल है।

एक्सप्रेस-वे ऊपर से राह आसान करेंगे एफओबी

यह कारिडोर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के बायें ओर से जाएगा। दायें सेक्टरों को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया जाएगा। यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बनेंगे जो सीधे मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर आकर जुड़ जाएंगे।

मेट्रो स्टेशनों के आसपास होगी पार्किंग

मेट्रो स्टेशनों और आसपास पार्किंग की व्यवस्था होगी ताकि यहां आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की सहूलियत मिल सके। एक्वा लाइन कारिडोर की गलतियों से सबक लेते हुए इसमें सुधार आदि किया जाएगा। कोशिश यह होगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।

ब्लू लाइन व मजेंटा लाइन से जोड़ने का रास्ता

एक नया प्लेटफार्म या सेक्शन बनाया जाएगा, जो बाटेनिकल गार्डन मेट्रो को कनेक्ट करेगा। यह लाइन एक्वा लाइन होगी। इसलिए इसका ट्रैक भी डीएमआरसी के ट्रैक से अलग होगा। संभवता बोटेनिकल गार्डन में इस सेक्शन को बनाया जाए। एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दिया जाए क्योंकि इस नए लिंक के लिए अलग से टोकन काउंटर बनाए जाएंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा दिल्ली-आनंद विहार रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएगा

बाटेनिकल गार्डन एक्वा लिंक लाइन का सोर्स स्टेशन है। यहां मजेंटा लाइन पहले संचालित है। इसलिए एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी से ग्रेटर नोएडा के मुसाफिरों को सीधे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) से कनेक्टविटी हो जाएगी। उनको कही और नहीं जाना होगा। इसी तरह बाटेनिकल गार्डन से डीएमआरसी की ब्लू लाइन संचालित है। इस लाइन के जरिये मुसाफिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे और बस स्टेशन से जुड़ जाएंगे। इसका फायदा सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा निवासियों को मिलेगा। इसके अलावा बाटेनिकल गार्डन एक्वा लाइन स्टेशन से उतरकर आसानी से आगरा, मथुरा, लखनऊ तक की बसों को पकड़ सकते है।

एक्वा मेट्रो की लिंक लाइन की संशोधित डीपीआर का प्रस्ताव शासन से मंजूर हो चुका है। जल्द ही परियोजना को पूरा करने का काम शुरू होगा। -डॉ. लोकेश एम, प्रबंध निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.