UP International Trade Show का समापन, पांच दिन में पांच लाख लोग पहुंचे; अब योगी सरकार की है ये योजना
UP International Trade Show News ट्रेड शो का भव्य समापन हुआ। 5 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड शो में 5 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अगले वर्ष फिर से 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इस बार ट्रेड शो में बीटू बी और बीटू सी के माध्यम से 2.60 लाख से ज्यादा दर्शक शामिल हुए।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। UP International Trade Show: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का रविवार को प्रतियोगिताओं व संगीतमय कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। 25 से 29 सितंबर तक हुए ट्रेड शो में पांच लाख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अगले वर्ष फिर 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा।
पिछले वर्ष आने वाले लोगों की संख्या तीन लाख थी, जो बढ़कर इस बार पांच लाख तक पहुंच गई। सरकार ने निर्णय लिया है कि इस तरह के ट्रेड शो अब मंडल व जिलास्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे।
मंडल और जिला स्तर भी कार्यक्रम आयोजिन करने की योजना
इस बार ट्रेड शो में बीटू बी और बीटू सी के माध्यम से 2.60 लाख से ज्यादा दर्शक शामिल हुए। इस ट्रेड शो ने न सिर्फ उद्यमियों को भविष्य की राह दिखाई, बल्कि यह उनके व्यापार के लिए मील का पत्थर भी साबित हुआ। इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता से खुश योगी सरकार अब मंडल और जिला स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है।
अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
वहीं, अगले वर्ष एक बार फिर 25 से 29 सितंबर को इसके तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन भी कल्चरल शो ने आए हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्रीति तिवारी ने कत्थक नृत्य नाटिका, जितेंद्र चौरसिया व टीम द्वारा बुंदेली लोक गायन, देवेन्द्र शर्मा मंगलामुखी द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इसके अतिरिक्त हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका व बंद स्तुति जैसे कार्यक्रमों भी आयोजित हुए। अंत में पलाश सेन और यूफोरिया बैंड द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने लोगों में रोमांच का संचार कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।