Noida News: एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोगों के DNA में अपराध, CM योगी के मंत्री का बयान
Noida News यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती और जो कोई राजनीति कर रहे हैं उनके बार में जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडे अपराधी माफिया जिले के कप्तान और थाने के दारोगा को निर्देशित करने का कम करते थे।
जागरण संवाददाता, नोएडा। यूपी सरकार के मंत्री ने एनकाउंटर पर सवाल उटाने वालों पर निशाना साधा है। सेक्टर-62 में आइकिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा पिछली सरकारी केवल अपने, अपने परिवार और अपनी बिरादरी तक सीमित थी। सुल्तानपुर के एनकाउंटर को लेकर कहा, कि अपराधी की कोई जाति नहीं है। जो कोई राजनीति कर रहे हैं उनके बार में जगजाहिर है।
अपराधी की जाति आधार कार्ड देखकर तय नहीं होती। पहले की सरकारों में गुंडे, अपराधी, माफिया जिले के कप्तान और थाने के दारोगा को निर्देशित करने का कम करते थे। आज कानून को हाथ में लेने पर पुलिस उन्हें उनकी भाषा में जवाब देती है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंंद गोपाल गुप्ता नंदी।
सपा पर साधा निशाना
एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोगों के डीएनए में अपराधी और अपराध भरा हुआ है। पहले जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा गुंडा की धारणा थी। सरकार में एक जिला एक, माफिया पैदा होते थे। आज एक जिला एक उत्पाद की धारणा बनी है। उत्तर प्रदेश में रिकार्ड तोड़ निवेश हो रहा है। सबका निवेश सुरक्षित रहे इसकी गारंटी सरकार ले रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।