Move to Jagran APP

सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए फिर ले गई UP पुलिस, जल्द उठ सकता है पाकिस्तानी महिला के राज से पर्दा

नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी पुलिस एक बार फिर पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन से भी यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हिरासत में लिए गए जन सेवा केंद्र संचालक और सीमा हैदर को पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 03:29 PM (IST)
Hero Image
सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन से भी यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी पुलिस एक बार फिर पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन से भी यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है। 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हिरासत में लिए गए जन सेवा केंद्र संचालक और सीमा हैदर को पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस की इस बार की पूछताछ सीमा हैदर कई नए राज उगल सकती है।  

सीमा हैदर के मामले को लेकर रविवार की देर शाम लखनऊ की पुलिस टीम ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से दो भाइयो को हिरासत में लिया। पुलिस टीम इन्हीं दोनों भाइयों के सामने सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान की सीमा लांघकर प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई सीमा हैदर पर देश में अवैध तरीके से एंट्री करने का आरोप है।

सीमा के मोबाइल से चैट रिकवर 

एटीएस और यूपी पुलिस की पूछताछ के चलते सचिन के रिश्तेदार दहशत में आ गए हैं। सचिन के घर के पास लोगों का जमावड़ा लगा रहाता है। कुछ दिन पहले ही सीमा हैदर की तबीयत भी खराब हुई थी। कुछ ही दिनों पहले पुलिस ने खुलासा किया है कि सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से पासपोर्ट बनवाया था। सीमा के मोबाइल की चैट भी रिकवर हुई थी। हालांकि, सीमा के मोबाइल चैट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। 

नागरिकता को लेकर क्या बोले वकील एपी सिंह?

सीमा हैदर केस को लेकर वकील एपी सिंह ने कहा कि इश्क, युद्ध और राजनीति में सब जायज है। साथ ही एपी सिंह ने कहा था कि सीमा हैदर को सीमा मीणा नाम से बुलाना चाहिए।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।