UP News: जवान फिल्म में शाह रुख खान की फोटो से यूपी पुलिस ने दिया खास मैसज, लोगों से की यह अपील
UP News शाह रुख खान की फिल्म जवान ने न केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रखी है। पोस्टर में एक ओर शाहरुख खान हैं तो दूसरी ओर हेलमेट है। पोस्टर के कैप्शन में पुलिस ने हेलमेट नहीं पहननेवालों को दुर्घटना का अंजाम बताया। उसमें लिखा गया जवान हो या बूढ़े टू व्हीलर पर बैठने से पहले हेलमेट कभी न भूलें।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:46 AM (IST)
नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' ने न केवल बॉक्स ऑफिस, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रखी है। मीम्स से लेकर रील्स तक फिल्म जमकर धमाल मचा रही है। इसी कढ़ी में जवान में शाह रुख खान के पोस्टर का यूपी पुलिस ने बखूबी इस्तेमाल किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षा का एक बेहतरीन संदेश देने के लिए जवान के पट्टी वाले पोस्टर का इस्तेमाल किया है।
जवान हो या बूढ़े,टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।#Jawan#RoadSafety pic.twitter.com/tbCf83QlX5
— UP POLICE (@Uppolice) September 9, 2023
पोस्टर में एक ओर शाहरुख खान हैं तो दूसरी ओर हेलमेट है। पोस्टर के कैप्शन में पुलिस ने हेलमेट नहीं पहननेवालों को दुर्घटना का अंजाम बताया। उसमें लिखा गया, 'जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।' पोस्टर में शाहरुख खान चेहरे पर पट्टी बांधते हुए घायलावस्था में दिखाई दे रहे हैं।
यूपी पुलिस के इस पोस्ट पर अब तक तकरीबन 60 हजार लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, पोस्ट को करीब 12 हजार लोगों ने रीपोस्ट किया है। पोस्ट पर तकरीबन 12 सौ कोट्स आएं। वहीं यूजर्स ने भी यूपी पुलिस के इस संदेश और क्रीएटिविटीकी प्रशंसा की। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जान उत्तर प्रदेश में गई है। साल 2022 में यह आंकड़ा 21,792 थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।