UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस की तैनाती में की जा रही कार्रवाई
यूपी के नोएडा में बिजली चोरी के खिलाफ यूपीपीसीएल ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले तीन दिनों में अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। कुल 96 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में ऐमनाबाद साकीपुर सफीपुर कासना मढ़ैया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। सिर्फ तीन दिनों में बिजली चोरी के 96 मामले दर्ज किए गए।
जागरण संवाददाता, नोएडा। बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने पिछले तीन दिनों में अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। कुल 96 मुकदमे में बिजली चोरी में दर्ज कराए हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में ऐमनाबाद में नीतीश भाटी के यहां किराये के 40 कमरों और चार दुकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन था, लेकिन जांच में पता चला कि अवैध तरीके से 27 किलोवाट लोड जोड़कर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी।
साकीपुर में देवेंद्र भाटी के घर 10 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सफीपुर गांव में रामू और समसपुर गांव में धर्मपाल के घर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इन दोनों के यहां भी अवैध तरीके से 10 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी। कासना मढ़ैया में शांति और रामपाल के घरों में मीटर को बायपास कर अवैध तरीके से 24 और 40 किलोवाट का लोड जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी। एनपीसीएल की ओर से पुलिस की मौजूदगी में ग्रेटर नोएडा के डाबरा, ईशेपुर, जानीपुरा, समसपुर, साकीपुर, ऐमनाबाद और सफीपुर गांव के अलावा चाई-तीन और ओमीक्रोन तीन में कई परिसरों में छापेमारी की गई।
सिर्फ तीन दिनों में बिजली चोरी के 96 मामले दर्ज
सोमवार से बुधवार तक चले अभियान में बिजली चोरी के कुल 96 मामले दर्ज किए गए। वहीं 454 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी में लिप्त पाए गए सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन, गौतमबुद्ध नगर में विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को कुलेसरा क्षेत्र के संजय विहार कालोनी में बड़े पैमाने पर डीहुकिंग ड्राइव चलाकर भारी मात्रा में केबल जब्त की गई। जांच में पता चला कि यहां ट्रांसफार्मर से अवैध तरीके से केबल जोड़कर बिजली की चोरी की जा रही थी।जेई पर अवैध रूप से लाइन को शिफ्ट करने का आरोप
विद्युत निगम के जेई पर मॉडलपुर के पास अवैध रूप से तीन खंभे की विद्युत लाइन को शिफ्ट करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियंता से शिकायत की है। अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मॉडलपुर गांव के अशोक कुमार शर्मा ने विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता से शिकायत करते हुए बताया कि अवर अभियंता ने बुधवार को 11 केवी की तीन खंभों की विद्युत लाइन को मॉडलपुर गांव के समीप स्थित रजवाहे पर अवैध रूप से शिफ्ट कराने का काम किया है।
लाइन को शिफ्ट करने के लिए न तो अधिकारियों से अनुमति ली गई न ही उसका एस्टीमेट बनवाया गया, जो कि नियम विरुद्ध है। इससे विभाग को लाखों रुपये की राजस्व हानि हुई है। शिकायतकर्ता ने अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि मामले को जांच के आदेश दिए गए हैं।
बिजली चोरी रोकने के लिए 64 बकाएदारों के कनेक्शन कटे
विद्युत निगम द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को विभागीय कर्मचारियों ने 55 लाख रुपये के 64 बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए। साढ़े चार लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। निगम के अधिशासी अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत जेवर नगर व देहात, बंकापुर, आर एंड आर कालोनी व जहांगीरपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े हुए 54.93 लाख रुपये के 64 बकायादारों के खिलाफ विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
विभागीय टीम ने साढ़े चार लाख रुपये के राजस्व की वसूली की। उन्होंने बताया कि आरएमएस पोर्टल के एक लाख रुपये से अधिक के प्रकरणों पर भी व्यापक कार्रवाई की गई। संयोजन को भी विच्छेदित किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से चोरी न करने तथा बिल समय से भुगतान करने की अपील की।यह भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।