Move to Jagran APP

दिल्ली के कारोबारी की थी गैंगस्टर अनिल दुजाना के पास मिली गाड़ी, यूपी STF की जांच में हुआ खुलासा

अनिल दुजाना (Anil Dujana) का गौतमबुद्ध नगर के साथ ही दिल्ली गाजियाबाद मेरठ हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर दबदबा था। उसके गैंग में शहजाद मामा अंकित नरौली सहित कई शातिर बदमाश शामिल हैं। जांच में पता चला है जेल से छूटने के बाद योगेश लगातार अनिल के साथ रहा था।

By Manesh TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 09 May 2023 08:25 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के कारोबारी की थी गैंगस्टर अनिल दुजाना के पास मिली गाड़ी
ग्रेटर नोएडा [मनीष तिवारी]। एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के पास से बरामद गाड़ी दिल्ली के कारोबारी की थी। एसटीएफ की अभी तक की जांच में पता चला है कि दिल्ली का यह कारोबारी और चिल्ला निवासी एक बिल्डर पिछले लंबे समय से अनिल के संपर्क में था। दोनों की अनिल से बात होती थी, जिसके साक्ष्य मिले हैं।

यह संभावना जताई जा रही है कि यह दोनों ही अनिल दुजाना के द्वारा रंगदारी में वसूले गए रुपयों का प्रापर्टी में निवेश कर रहे थे। जांच में कुछ अन्य मोबाइल नंबर भी मिले हैं, जिस पर अनिल दुजाना से बात होती थी। इसमें कुछ नेताओं के नंबर भी हैं। सभी की जांच चल रही है।

अनिल दुजाना का गौतमबुद्ध नगर के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर दबदबा था। उसके गैंग में शहजाद मामा, अंकित नरौली सहित कई शातिर बदमाश शामिल हैं।

दुजाना से बातचीत के मिले साक्ष्य

कुछ वर्ष पूर्व अनिल का संपर्क दिल्ली में डेयरी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति और एक बिल्डर से हो गया था। इसके बाद से दोनों लगातार दुजाना के साथियों के संपर्क में थे। यही नहीं जेल से छूटने के बाद से इन दोनों की दुजाना से बातचीत के साक्ष्य भी जांच में मिले हैं।

पुलिस जब दुजाना की तलाश कर रही थी। उसी समय इन दोनों के बीच मुलाकात की बात भी सामने आ रही है। कार भी डेयरी कारोबारी की होने के साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद अब डेयरी कारोबारी की तलाश भी शुरू हो गई है।

गैंग का सफाया करने में जुटी पुलिस अनिल दुजाना के गैंग में कई लोग शामिल हैं, जिनमें उसका साला योगेश व भतीजा दीपक भी हैं। जांच में पता चला है जेल से छूटने के बाद योगेश लगातार अनिल के साथ रहा था।

वहीं विवादित संपत्ति के बारे में अनिल को जानकारी देता था। बाद में अनिल से धमकी दिला उस पर कब्जा किया जाता था। दीपक पर हत्या का मामला दर्ज है। उसे सजा भी हुई थी। लंबे समय तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।