Move to Jagran APP

Holiday In Noida & Ghaziabad: दिल्ली से सटे शहरों में कल होगा मतदान, जानिये क्या रहेगा बंद और किसे मिला सार्वजनिक अवकाश

Public holiday in Noida जिला प्रशासन की ओर से गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद और हापुड़ में बृहस्पतिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी एवं सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 01:07 PM (IST)
Hero Image
Holiday in Noida & Ghaziabad: दिल्ली से सटे शहरों में कल होगा मतदान, जानिये क्या रहेगा बंद और किसे छुट्टी
गाजियाबाद/नोएडा/हापुड़, आनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर, गौतमबुद्धनगर की 11 सीटों पर प्रथण चरण के तहत बृहस्पतिवार को मतदान होगा। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए जिला प्रशासन की ओर से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ में बृहस्पतिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी एवं सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी बंद रहेंगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी उन कर्मचारियों को अवकाश देने का ऐलान किया है, जो नोएडा में काम करते हैं अथवा रहते हैें, लेकिन मतदातान यूपी के हैं। वहीं, सहूलियत के हिसाब से जरूरी सेवाओं से जुड़े संस्थान खुले रहेंगे।

इन कंपनियों / संस्थानों के कार्यालय रहेंगे खुले

  • बिजली
  • पानी
  • संचार
  • अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक, नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत घोषित इस अवकाश पर संबंधित जिलों में सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बारे में शासनादेश पिछले महीने ही जारी कर दिया गया था।

इसके अलावा शासनादेश की प्रतिलिपि सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व कार्यालयाध्यक्षों को भेजते हुए उनसे कहा गया है कि वे अपने अधीन उन कार्मिकों को समय रहते मुक्त कर दें जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है जिससे वे समय रहते मतदान केंद्रों पर पहुंच सकें और अपने ठहरने का इंतजाम कर सकें। उनसे यह भी कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की चुनाव या मतगणना में ड्यूटी लगाई जाती है, यदि वे चुनाव या मतगणना के तुरंत बाद के दिनों में समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो सकें तो उनकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जाए।

इन जिलों में बृहस्पतिवार को होगा अवकाश

शासनादेश के मुताबिक चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को 58 जिलों में मतदान होगा। ऐसे में इन जिलों में बृहस्पतिवार को अवकाश होगा।

  • आगरा
  • अलीगढ़
  • बागपत
  • बुलंदशहर
  • गौतम बुद्ध नगर
  • गाजियाबाद
  • हापुड़
  • मथुरा
  • मेरठ
  • मुजफ्फरनगर

बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी होगा अवकाश

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में मतदान के चलते बृहस्पतिवार को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा आइटी सेक्टर में शिफ्ट में काम होता है, ऐसे में वे कर्मचारी सहूलियत के हिसाब से भी मतदान कर सकते हैं।

मतदान के दिन होगी बारिश या मौसम देगा लोगों का साथ, पढ़िये- आइएमडी की ताजा भविष्यवाणी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।